बाड़मेर.जिले में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर तीन दिवसीय कार्यक्रमों की विधिवत शुरूआत हुई. बता दें कि कार्यक्रम की शुरूआत राजकीय महाविद्यालय में 6 हजार बच्चों की ओर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आकृति बनाकर की गई.
6 हजार बच्चों ने बनाई राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आकृति वहीं, कार्यक्रम के शुरूआत के बाद राजकीय महाविद्यालय परिसर से 6 हजार बच्चों ने रैली के माध्यम से गांधी संदेश यात्रा शुरू की जो अहिंसा सर्किल तक पहुंची. इस दौरान कई बच्चे महात्मा गांधी का रूप धरे नजर आए. बच्चों ने यात्रा में वंदे मातरम के नारे लगाने के साथ गांधी जी के विचारों पर चलने का संदेश दिया. संदेश यात्रा में जन प्रतिनिधिगण, आमजन, विद्यार्थी, एनसीसी कैडेटस, स्काउट और पुलिस के जवान शामिल हुए.
पढे़ं- महात्मा गांधी का झारखंड से था विशेष लगाव, 1925 में आए थे हजारीबाग
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बाड़मेर के विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने हर वर्ग को साथ लेकर चलने के साथ सर्वधर्म समभाव का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने महज एक लाठी के सहारे भारत को अंग्रेजों से मुक्त कराया. मेवाराम ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सादा जीवन उच्च विचार, जीयो और जीने दो के संदेश देते हुए गांधी के उच्च विचारों को जीवन में उतारने का आहवान किया.
कार्यक्रम के दौरान सामूहिक रूप से रघुपति राघव राजाराम की प्रस्तुति दी गई. वहीं, कार्यक्रम में जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता, जिला परिषद सदस्य फतेह मोहम्मद, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा, यूआईटी सचिव अंजुम ताहिर सम्मा, उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र, कार्यक्रम संयोजक महावीर बोहरा, सह संयोजक अमित बोहरा समेत विभिन्न जन प्रतिनिधिगण, अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे.