सिवाना (बाड़मेर). सिवाना विधानसभा क्षेत्र से एक बार फिर भाजपा के प्रत्याशी हमीरसिंह भायल चुनाव जीत चुके हैं. उन्होंने तीसरी बार जीत हासिल की है. भायल ने अपने प्रतिद्वंद्वी निर्दलीय प्रत्याशी सुनील परिहार को 11801 वोटों से हराया है.
सिवाना विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी हमीरसिंह भायल ने तीसरी बार शानदार जीत दर्ज कर हैट्रिक लगाई है. इस तीसरी जीत से उन्होंने सबको चौंका दिया है. भाजपा का गढ़ माने जाने वाले सिवाना में भाजपा ने लगातार पांचवीं जीत दर्ज की है. वहीं, लगातार तीसरी बार हमीरसिंह भायल ने जीत का परचम लहराया हैं. बता दें कि 25 नवंबर को सिवाना सीट पर 177,498 वोट पड़े थे. इसमें भाजपा प्रत्याशी हमीरसिंह भायल ने 62,496 वोट हासिल किए. वहीं, दूसरे स्थान पर निर्दलीय प्रत्याशी सूनील परिहार रहे, उनके हिस्से में 50,695 वोट आए. कांग्रेस प्रत्याशी मानवेन्द्र सिंह जसोल तीसरे स्थान पर रहे, उन्होंने 43,690 वोट ही प्राप्त कर पाए.
कांग्रेस के लिए प्रयोगशाला बनी सिवाना सीट:सिवाना विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी हमीरसिंह भायल लगातार तीसरी बार जीते हैं. भाजपा ने हमीरसिंह भायल पर विश्वास जताते हुए तीसरी बार चुनावी मैदान में उतारा था. वहीं, इस बार भी कांग्रेस ने इस सीट पर प्रयोग करते हुए स्थानीय नेता को मौका नहीं दिया और मानवेंद्र सिंह जसोल को मैदान में उतारा. नतीजन लंबे समय से सुनील परिहार की ओर से जनता में पकड़ बना कर पार्टी को मजबूत करने का फायदा चुनाव में नहीं मिला. पार्टी से बगावत कर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में सुनील परिहार ने भी ताल ठोकी, जिसके चलते इस बार भी कांग्रेस जीत हासिल नहीं कर पाई. वहीं, हमीरसिंह भायल ने 62,496 वोट लाकर प्रतिद्वंद्वी सुनील परिहार को 11,801 वोटों से हराया.
पढ़ें :Kota, Rajasthan Assembly Election Result 2023: यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल जीते, प्रहलाद गुंजल को दी शिकस्त
लगातार तीन बार जीते हमीरसिंह भायल : भाजपा के स्थानीय नेता हमीरसिंह भायल लगातार तीन बार सिवाना विधानसभा से जीते हैं. हमीरसिंह भायल ने 2013 में कांग्रेस के महंत निर्मलदास को 20,701 वोटों से हराया था. वहीं वर्ष 2018 में 50,657 वोट पाकर कांग्रेस के बागी निर्दलीय प्रत्याशी वालाराम चौधरी को 957 वोटों से हराया. इस बार 2023 में उनको 62496 वोट मिले हैं.