राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान: भाजपा विधायक ने Tweet कर रेल मंत्री से की स्टेशन का नाम बदलने की मांग - महेश नगर

सिवाना से भाजपा विधायक हमीर सिंह भायल ने ट्वीट (hameer singh bhayal tweet) कर रेल मंत्री पीयूष गोयल से मियां का बाड़ा रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की मांग की है. विधायक का कहना है कि 1 जून 2018 को गांव का नाम मियां का बाड़ा से बदल कर महेश नगर हो गया है. लेकिन रेलवे ने अभी तक स्टेशन का नाम नहीं बदला है.

miyan ka bara railway station, hameer singh bhayal tweet
भाजपा विधायक हमीर सिंह भायल ने ट्वीट कर रेल मंत्री पीयूष गोयल से मियां का बाड़ा रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की मांग की है

By

Published : Jun 10, 2021, 6:17 PM IST

सिवाना (बाड़मेर).समदड़ी क्षेत्र के मियां का बाड़ा गांव का नाम 1 जून 2018 को बदल कर महेश नगर (mahesh nagar) कर दिया गया था. लेकिन रेलवे ने स्टेशन का नाम अभी तक चेंज नहीं किया है. जिसको लेकर सिवाना विधायक हमीर सिंह भायल ने रेल मंत्री पीयूष गोयल (railway minister piyush goyal) को ट्वीट किया. विधायक भायल ने रेल मंत्री से अपील की कि मियां का बाड़ा रेलवे स्टेशन का नाम बदल कर महेश नगर रेलवे स्टेशन किया जाए.

पढ़ें: राजस्थान में राजनीतिक सरगर्मी तेज...पायलट कैंप के विधायक बोले- आगे भी जारी रहेगी लड़ाई

2010 में ग्राम पंचायत ने मियां का बाड़ा गांव का नाम बदलने का प्रस्ताव पास कर राजस्थान सरकार के माध्यम से केन्द्रीय गृह मंत्रालय को भेजा था. नाम बदलने के पीछे ग्रामीणों का कहन था कि गांव का प्राचीन नाम 'महेश रो बाड़ो' था. गांव में मुस्लिम लोग भी नहीं हैं. जिसके चलते मियां का बाड़ा नाम से शादी और दूसरे सामाजिक आयोजनों में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. गांव के लोग पचास साल से लगातार नाम परिवर्तन की मांग कर रहे थे. जिसे 1 जून 2018 को मूर्त रूप दे दिया गया.

रेलवे स्टेशन का नहीं बदला नाम

गृह मंत्रालय की अधिसूचना के बाद मियां का बाड़ा बदल कर महेश नगर हो गया. लेकिन रेलवे स्टेशन का नाम अभी भी मियां का बाड़ा ही है. जिसको लेकर सिवाना से भाजपा विधायक हमीर सिंह भायल ने रेल मंत्री पीयूष गोयल को टैग करते हुए ट्वीट किया और स्टेशन का नाम बदलने की मांग की. हमीर सिंह भायल (siwana mla hameer singh bhayal) ने लिखा " राज्य सरकार ने 1 जून 2018 को बाड़मेर की समदड़ी तहसील के गांव मियां का बाड़ा का नाम परिवर्तित कर महेश नगर करने का आदेश जारी किया था. लेकिन रेलवे में अभी तक पुराना नाम ही उपयोग में लिया जा रहा है. आपसे निवेदन है कि रेलवे में भी यह नाम परिवर्तन करने का आदेश जारी कराया जाए".

2012 में केंद्र सरकार की ओर से आए एक नियम में कहा गया था कि किसी गांव का नाम प्राचीन इतिहास या शहीद के नाम से बदला जा सकता है. जिसके बाद मियां का बाड़ा पंचायत ने अपने नाम बदलने के प्रस्ताव में बताया कि आजादी से पहले इस गांव का नाम 'महेश रो बाड़ो' था. सेटलमेंट के दौरान सरकारी कर्मचारियों की भूल से गांव का नाम बदल गया. यहां मुस्लिम लोग भी नहीं रहते हैं. इसलिए ऐतिहासिक प्रमाण के आधार पर गांव का नाम बदला जाए. जिसके बाद 1 जून 2018 को गांव का नाम बदल कर महेश नगर हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details