राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर: बहन को स्कूल छोड़ने जा रहे भाई को दुग्ध वाहन ने मारी टक्कर, हादसे में बालक की मौत - सड़क हादसा

बाड़मेर में सिवाना उपखंड क्षेत्र के पादरू कस्बे से चार किमी दूर नवड़िया-डाबली सड़क मार्ग पर पिकअप गाड़ी (दूध वाहन) की तेजगति और लापरवाही से चलाते हुए बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में एक बालक की मौत, जबकि बालिका गंभीर रूप से घायल हो गई.

death in road accident  road accident in barmer  siwana news  सिवाना न्यूज  बाड़मेर न्यूज  सड़क हादसा  बालक की मौत
हादसे में बालक की मौत

By

Published : Apr 6, 2021, 9:19 PM IST

सिवाना (बाड़मेर).सिवाना उपखंड क्षेत्र के पादरू कस्बे से चार किमी दूर नवड़िया-डाबली सड़क मार्ग पर पिकअप गाड़ी (दूध वाहन) की तेजगति और लापरवाही से चलाते हुए बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में गंभीर चोट लगने से बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि बालिका का पैर फैक्चसर हो गया.

हादसे के बाद ग्रामीणों ने बालिका को 108 एंबुलेंस की सहायता से पादरू के राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार कर गंभीर स्थिति को देखते हुए बालोतरा रेफर किया गया. इधर, सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया. बालक के शव को पादरू अस्पताल में पहुंचाया.

यह भी पढ़ें:पाली : कंटेनर हादसे के बाद जागा प्रशासन...जांच की तो ट्रकों के वजन को लेकर हुआ बड़ा खुलासा

हेड कांस्टेबल सिवाना रामाराम, कांस्टेबल चंपालाल, पादरू चौकी कांस्टेबल देदाराम और महेश कुमार सहित पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह करीब 7 बजे कालूराम (16) पुत्र शंकरराम राजपुरोहित और अपनी बहन गुलाब (12) पुत्री शंकरराम को बाइक से स्कूल छोड़ने जा रहा था. इसी दौरान घर से एक किमी दूर तेज रफ्तार पिकअप चालक ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे वे दोनों उछलकर रोड पर जा गिरे.

यह भी पढ़ें:पत्थर से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को ट्रेलर ने मारी टक्कर, महिला की मौत, पांच अन्य चोटिल

इस दौरान टक्कर से कालूराम (16) की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि बहन गुलाब गंभीर रूप से घायल हो गई. आसपास के लोगों ने दोनों को अस्पताल में पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद बालक कालूराम को मृत घोषित कर दिया. वहीं बालिका की 108 एंबुलेंस की सहायता से बालोतरा अस्पताल रेफर किया गया. हादसे के बाद पादरू अस्पताल के आगे प्रधान मुकन सिंह राजपुरोहित, सरपंच प्रतिनिधि जब्बर सिंह काकू, सोहनलाल विश्नोई, जब्बर सिंह राजपुरोहित और राजपुरोहित समाज के लोग बड़ी संख्या में एकत्रित हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details