राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

श्योर संस्थान कर रहा जरूरतमंद काश्तकारों की मदद, 2 महीने की राशन सामग्री की गाड़ियों को कलेक्टर और विधायक ने दिखाई हरी झंडी - rajasthan corona case

राजस्थान में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. ऐसी विकट परिस्थिति में कई संस्थाएं लोगों की मदद के लिए आगे आ रही हैं. वहीं, बाड़मेर में में श्योर संस्थान ने जरूरतमंद काश्तकार परिवारों की मदद के लिए आगे आते हुए 2 महीने की राशन सामग्री देने का जिम्मा उठाया है.

श्योर संस्थान बाड़मेर, BARMER NEWS
बाड़मेर में श्योर संस्थान 200 काश्तकार परिवारों को उपलब्ध करवा रहा राशन सामग्री

By

Published : May 20, 2021, 5:54 PM IST

बाड़मेर.कोरोना महामारी की वजह से गरीब जरूरतमंद परिवारों की रोजी-रोटी पर संकट आ गया है. ऐसे में कई समाजसेवी संस्थाएं हैं जो इस मुश्किल के समय में आगे आकर गरीब जरूरतमंद परिवारों की मदद कर रही हैं. इसी कड़ी में राजस्थान के बाड़मेर जिले में श्योर संस्थान ने जरूरतमंद काश्तकार परिवारों की मदद के लिए आगे आते हुए 2 महीने की राशन सामग्री देने का जिम्मा उठाया है.

गुरुवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन जिला कलेक्टर लोक बंधु ने राशन सामग्री से भरी गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह गाड़ियां दूरदराज इलाकों में जाकर जरूरतमंद काश्तकार परिवारों को राशन सामग्री भेट करेंगे.

इस पर विधायक और जिला कलेक्टर ने महामारी के मौजूदा दौर में आगे आकर गरीब जरूरतमंद काश्तकारों परिवारों की मदद के लिए श्योर संस्थान की सराहना की. इस दौरान श्योर संस्थान की लता कछवाहा मौजूद रही.

श्योर संस्थान की लता कच्छावाहा ने बताया कि कोरोना की वजह से काश्तकार परिवारों का गुजर-बसर करना मुश्किल हो गया है. ऐसे में संस्थान की ओर से इन परिवारों की मदद करने के लिए जिले में करीब 200 परिवारों को चिन्हित किया गया है और उन्हें 2 महीने का राशन सामग्री दी जाएगी.

पढ़ें-बाड़मेर: कमलेश प्रजापत कथित एनकाउंटर मामले की जांच याचिका पर नोटिस

उन्होंने बताया कि इस राशन सामग्री में 20 किलो आटा, 4 किलो चावल, 4 किलो दाल, 4 किलो शक्कर और मिर्च मसाला और कुछ अन्य जरूरी सामान भी प्रति राशन किट में शामिल है. उन्होंने बताया कि दूरदराज गांव में रहने वाले जरूरतमंद परिवारों में इसका वितरण किया जाएगा पहली चरण में 200 परिवारों को चिन्हित किया गया है जिसके बाद और लोगों की मदद की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details