बाड़मेर. जिले में किडनी ट्रांसप्लांट के लिए आर्थिक संकट से गुजर रहे माडपुरा बरवाला निवासी श्रवण कुमार के लिए राजस्व मंत्री हरीश चौधरी के प्रयास रंग लाए हैं. राजस्व मंत्री की बदौलत उनके उपचार का सपना अब साकार होने वाला है. दरअसल, किडनी ट्रांसप्लांट के खर्चे को लेकर श्रवण कुमार (पुत्र-हनुमान राम) को आर्थिक मदद मिलने की उम्मीद लंबे समय से थी. इलाज में आर्थिक मदद की जानकारी मिलने पर राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने उनके इलाज के लिए अनुशंसा की. इस पर राज्य सरकार ने बुधवार को आर्थिक सहायता के रुप में मुख्यमंत्री सहायता कोष के जरिए श्रवण कुमार के इलाज में मदद के लिए 90 हजार रुपये स्वीकृत कर सिविल हॉस्पिटल के इंस्टीट्यूट ऑफ किडनी डिजीज एंड रिसर्च सेंट के खाते में डाले.
पढ़ें:जोधपुर में विश्व वन्यजीव दिवस पर पदमश्री श्री कैलाश सांखला पर व्याख्यान आयोजित
डीएनए रिपोर्ट आने के बाद पिता के गुर्दे का होगा प्रत्यारोपण
अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती श्रवण कुमार के गुर्दे का प्रत्यारोपण होगा, जिसमें उसके पिता हनुमान राम का गुर्दा प्रत्यारोपित किया जाएगा. इसके लिए उसके पिता और रोगी श्रवण कुमार की डीएनए जांच की गई है. उसकी रिपोर्ट अभी आनी शेष है. यह रिपोर्ट आने के बाद पिता का गुर्दा पुत्र के शरीर में प्रत्यारोपित किया जाएगा.
पढ़ें:चिकित्सीय लापरवाही को लेकर 20 साल बाद महिला चिकित्सक दोष सिद्ध
राजस्व मंत्री के प्रयासों के बाद जगी आस, बंधी उम्मीद
इकलौते पुत्र की जान को बचाने में लगे पिता हनुमान राम ने बताया कि इतना बड़ा उपचार करवाना उनके वश की बात नहीं था, लेकिन बेटे की जान बचाना जरूरी था. ऐसे में राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने अनुशंसा कर राज्य सरकार से नब्बे हजार रुपये की आर्थिक मदद दिलाई है, जिनके लिए हम ऋणी हैं, भामाशाहों ने भी सोशल मीडिया के जरिए अभियान चलाकर बहुत अच्छा आर्थिक सहयोग किया, जिनसे उनको संबल मिला है.
राजस्व मंत्री ने श्रवण के इलाज में आगे आने वाले मददगारों को सराहा
माडपुरा बरवाला निवासी हनुमान राम के इकलौता 31 साल के पुत्र श्रवण कुमार का जीवन बचाने के लिए आगे आने वाले मददगार भामाशाहों का राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने स्वागत करते हुए कहा कि इस तरह जरूरत मन्द व्यक्तियों की मदद करना एक पुण्य कार्य है, जो मानवता का भी परिचायक हैं, उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ऐसे जरूरतमंद व्यक्तियों की मदद के लिए हमेशा तैयार है, ऐसे मरीजों की आर्थिक मदद के लिए सरकार कई योजनाएं भी संचालित कर रही है,
बाड़मेर में एक ही दिन में 65 लोगों के कनेक्शन कटे, हटाए गए 6 ट्रांसफाॅर्मर
बाड़मेर जिले के उपखण्ड रामसर में वित्तीय वर्ष के मद्देनजर बकाया राशि वसूली के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत बुधवार को एक ही दिन में 65 लोगों के कनेक्शन काटे गए, वहीं 6 कृषि उपभोक्ताओं के ट्रांसफाॅर्मर हटाए गए. सहायक अभियंता रामसर नवीन यादव ने बताया कि राजस्व वसूली के अंतर्गत बुधवार को गांव इंद्रोही एवं हरसाणी में शिविर का आयोजन किया गया. इसमें 60 उपभोक्ताओं ने शिविर में बिल भरे. वहीं जिन उपभोक्ताओं की ओर से लंबे समय से बकाया राशि जमा नहीं कराई जा रही थी, उन 65 लोगों के कनेक्शन काटे गए. इसमें कनिष्ठ अभियंता रामसर की दो टीम ने 40 एवं कनिष्ठ अभियंता हरसाणी की टीम ने 25 कनेक्शन काट गए. साथ ही कनिष्ठ अभियंता हरसाणी की अन्य टीम ने कृषि उपभोक्ताओं के बकाया बिलों के 6 ट्रांसफार्मर हटाए. सहायक अभियंता यादव ने बताया कि विद्युत कनेक्शन काटने के बाद अगर कोई उपभोक्ता बिना मीटर विद्युत उपयोग करता पाया गया तो उसके खिलाफ विद्युत चोरी का प्रकरण दर्ज कराया जाएगा. सहायक अभियंता रामसर नवीन यादव ने बताया कि राजस्व वसूली के अंतर्गत आज गुरूवार को रामसर व चाडी में एवं 6 मार्च को गागरिया स्टेशन एवं गागणियों का पार में शिविर आयोजित किए जाएंगे. वहीं, 5 मार्च को रोहिड़ी व सुंदरा में स्थित 33/11 केवी सब स्टेशन पर विद्युत शिविर आयोजित किए जाएंगे, जिसमें उपभोक्ता अपनी बकाया विद्युत राशि जमा करा सकता हैं. सहायक अभियंता ने उपभोक्ताओं से इन शिविरों का अधिक से अधिक फायदा उठाने का आव्हान किया.
बाड़मेर में हटाए गए 6 ट्रांसफाॅर्मर