बाड़मेर.राजस्थान में सोमवार से मॉडिफाइड लॉकडाउन लागू हो गया है. लेकिन यह मॉडिफाइड लॉकडाउन प्रदेश के लिए खतरनाक साबित हो सकता है. बाड़मेर जिले में अभी तक कोरोनावायरस मरीज सामने आया है, लेकिन मॉडिफाइड लॉकडाउन के बाद शहर का आधे से ज्यादा मार्केट खुल गया. जिसके बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को सड़कों पर उतरकर दुकानों को बंद करवाना पड़ा और साथ ही उन्होंने सख्त हिदायत दी गई कि बिना परमिशन के कोई दुकान ना खोलें अन्यथा उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. ऐसे में कोरोना संक्रमण फैलने की संभावना है.
मॉडिफाइड लॉकडाउन के बाद बिना अनुमति के खुली दुकानें बता दें कि बाड़मेर में मॉडिफाइड लॉकडाउन के दौरान कई दुकानदारों ने न तो परमिशन ली न ही कोई आवेदन किया और अपनी दुकानों को खोल दी. ऐसे में आधे से ज्यादा मार्केट खुलने की सूचना पर पुलिस और प्रशासन ने इसे गंभीरता से लेते हुए शहर में घूम घूम कर बिना परमिशन की खुली दुकानों को बंद करवाने के साथ उन्हें सख्त हिदायत दी. लॉक डाउन का पालन करें और अपनी दुकानें बंद रखने के निर्देश दिए.
पुलिस ने बंद करवाई दुकानें ये पढ़ें:मॉडिफाइड लॉकडाउन : कुछ छूट के साथ रहेगी बेहद सख्ती, मास्क नहीं लगाया तो हो सकती है जेल
उपखंड मजिस्ट्रेट नीरज मिश्रा के अनुसार मॉडिफाइड लॉकडाउन के चलते कुछ दुकानें को परमिशन दी गई है, जबकि मार्केट बहुत खुला था. फिर हमने घूम घूम कर मार्केट को बंद करवाया है. वहीं दुकानदारों से समझाइश भी की गई है कि लॉकडाउन का पालन करें और अपनी दुकानों को बंद रखें. इसके साथ ही जिन दुकानों को खुलने की अनुमति मिली है उनके दुकानदार भी मास्क लगाकर रखे हैं, सोशल डिस्टेंसिंग का भी खास ख्याल रखें और गाइडलाइन की पालना कर रहें है. ऐसा नहीं करने वाले दुकानदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि अभी लोगों से समझाइश की गई है, नहीं मानने पर उनके खिलाफ कार्रवाई करने की भी चेतावनी दी गई है. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल है कि अगर मॉडिफाइड लॉकडाउन की आड़ में अगर लोग इस तरीके से लापरवाही करेंगे तो इसका खामियाजा आमजन को भुगतना पड़ सकता है.