बाड़मेर.कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और शिव विधायक अमीन खान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिसकी जानकारी मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर दी. इसके साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की. पिछले कुछ दिनों से लगातार कोविड-19 के मामलों में कमी होती नजर आ रही है, लेकिन पंचायतीराज चुनाव के बाद जिस तरह से नेता लोगों के बीच गए उसके बाद से कोविड-19 के चपेट में नेताओं के आने का दौर बदस्तूर जारी है.
बुधवार को बाड़मेर जिले के शिव विधानसभा से कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक अमीन खान कोविड-19 पॉजिटिव आ गए हैं. जिसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीटर पर इसकी जानकारी दी और उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और शिव विधायक अमीन खान के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की.