सिणधरी (बाड़मेर). बाड़मेर के सिणधरी में बेखौफ शिकारी ने दिनदहाड़े चिंकारा को गोली मारकर घायल कर दिया. वन विभाग की टीम ने घायल चिंकारा का इलाज करवाया. शिकारियों की तलाश जारी है.
सरहदी जिले बाड़मेर के सिणधरी कस्बे में दिनदहाड़े एक हिरण को गोली मारकर घायल कर दिया. वहीं आसपास के लोगों ने जब गोली की आवाज सुनी तो शिकारियों को देख लिया. जिसके बाद शिकारी रफूचक्कर हो गए. स्थानीय लोगों ने वन विभाग को सूचना दी. घटना की जानकारी के बाद वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायल हिरण को कब्जे में लेकर उसका इलाज शुरू किया.
पढ़ें- कोटा: मुकंदरा टाईगर रिजर्व के जंगल में जाल में फंसे भालू के बच्चे की मौत, डॉक्टर टीम ने किया पोस्टमार्टम
क्षेत्रीय वन अधिकारी चंद्र कौशिक ने बताया कि होडू गांव के पनोणियो का ताला के पास चिंकारा को गोली मारकर घायल करने की जानकारी मिली थी. जिसके बाद तुरंत ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घायल चिंकारा का उपचार शुरू करवाया. शिकारियों की धरपकड़ के लिए आसपास के इलाके में दबिश दी और शिकारियों के ठिकानों पर दबिश देकर उन्हें पकड़ने का प्रयास किया गया.
लेकिन वह फरार हो गए. बता दें कि ग्रामीणों ने शिकारियों के भागते हुए के फोटो खींच कर घायल हिरण को कब्जे में लिया. वन विभाग व सिणधरी थाना पुलिस को सूचना दी. वहीं मौके पर पहुंची वन विभाग टीम ने हिरण का उपचार कर शिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर शिकारियों के संबंधित ठिकानों पर तलाश शुरू कर दी है.