राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के एकमात्र विधायक ने किया ये दावा, आप खुद सुनिए - राजस्थान

बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र का एकमात्र बीजेपी विधायक ने मोदी के पीएम बनने को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने दावा किया कि एक बार फिर से बाड़मेर में कमल खिलेगा.

शिवाना विधायक हमीर सिंह

By

Published : Apr 16, 2019, 4:22 PM IST

Updated : Apr 16, 2019, 4:32 PM IST

बाड़मेर. लोकसभा चुनाव को लेकर बाड़मेर में बीजेपी को एकजुट करने के लिए प्रदेशाध्यक्ष मदन लाल सैनी ने खुद कमान संभाल रखी है. पिछले 7 दिनों में वे 3 बार जिले में दौरा कर चुके हैं. वहीं जिले में आगामी 30 अप्रैल को नरेंद्र मोदी की सभा होने जा रही है. बता दें कि प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव 2018 में जिले की 8 विधानसभा सीटों में से बीजेपी सिर्फ एक सीट जीत पाई थी. जो विधानसभा क्षेत्र शिवाना है.

शिवाना विधायक हमीर सिंह का ईटीवी भारत से खास बातचीत

ऐसे में वहां के विधायक हमीर सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि विधानसभा में परिस्थितियां कुछ और थीं. लेकिन लोकसभा में परिस्थितियां कुछ और ही हैं. इस वक्त हर कोई नरेंद्र भाई मोदी को प्रधानमंत्री बनना एक बार फिर से देखना चाहता है. इसलिए आज से यहां के लोग मन बना चुके हैं.

हनी सिंह भायल के अनुसार बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट पर लोग अपना मानस बना चुके हैं. बीजेपी ने एक कार्यकर्ता को टिकट दिया है. इसलिए आज से यहां के लोग एक बार फिर से यही चाहते हैं कि नरेंद्र भाई मोदी की सरकार फिर से बने. इसलिए वे डंके की चोट पर कह रहे हैं कि इस सीट पर बीजेपी बड़े अंतर से जीतेगी.

गौरतलब हो कि विधानसभा चुनाव 2018 में बीजेपी बाड़मेर-जैसलमेर की 8 विधानसभा में से एक सीटी बचा पाई थी. वहीं 2013 में भाजपा के पास 7 विधानसभा सीटें थीं. अब देखने वाली बात यह होगी कि भाजपा की बड़ी मुश्किल नजर आ रही है. क्योंकि बीजेपी के पास इस वक्त इस लोकसभा क्षेत्र में एक ही विधायक है. बावजूद इसके भी बीजेपी अपना दावा मजबूती से करती नजर आ रही है.

Last Updated : Apr 16, 2019, 4:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details