शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी की जन सम्मान पदयात्रा बाड़मेर. जिले की शिव विधानसभा से युवा विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने विधानसभा वासियों का आभार जताने और जन समस्याओं को सुनने के लिए नववर्ष पर सोमवार को जन सम्मान पद यात्रा का आगाज किया. विधायक भाटी ने यात्रा की शुरुआत शिव विधानसभा मुख्यालय स्थित बाबा गरीब नाथ जी के मठ में पूजा-अर्चना कर व संतों के आशीर्वाद से की. उसके बाद मानसरोवर स्थित मवड़ियो के मंदिर में दर्शन कर यज्ञ के आहुति दी. पहले दिन शिव कस्बे में घर-घर जाकर पदयात्रा के जरिए रविंद्र सिंह भाटी ने सभी लोगों का आभार जताया. इस दौरान जगह-जगह स्थानीय लोगों ने भाटी का ढोल नगाड़ों के साथ जोरदार पुष्प वर्षा से भी स्वागत किया.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण :पदयात्रा के दौरान शिव स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर औचक निरीक्षण के तहत स्वास्थ्य संबंधित सुविधाओं का उन्होंने जायजा लिया. इस दौरान चिकित्सकों से मुलाकात कर दिशा निर्देश दिए. इस मौके पर विधायक भाटी ने चिकित्सकों से कहा कि मरीज को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आए. अगर मरीज के इलाज संबंधित कोई समस्या आए तो उन्हें जरूर बताएं, जिससे बड़े चिकित्सा संस्थान में समय पर इलाज करवाया जा सके. इसके साथ ही स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज के लिए आए मरीजों से भी विधायक ने मुलाकात की.
इसे भी पढ़ें :निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने किसानों की समस्या को लेकर की अधिकारियों से बैठक
दिव्यांग युवक ने विधायक को बताई समस्या :यात्रा के दौरान अजबाणीयों की ढाणी के एक दिव्यांग पुरुषोत्तम माली ने विधायक को अपनी समस्या बताई. युवक ने विधायक को बताया कि उसे शौचालय निर्माण को लेकर सरकारी सहायता नहीं मिली, जिस पर विधायक भाटी ने समस्या को सुन कर अधिकारियों से मौके पर ही बात की. उन्होंने दिव्यांग युवक को शौचालय की सुविधा के साथ साइकिल देने का भी वादा किया.
विधानसभा चुनाव के दौरान शिव विधानसभा क्षेत्र में प्रचार के दौरान निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतरे रविंद्र सिंह भाटी ने बेहद कम समय में लोगों का विश्वास जीत उन्हें भरोसा दिलाया कि वह उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे. चुनावी जनसंपर्क के दौरान रविंद्र सिंह भाटी ने कहा था कि उन्हें मौका मिला तो विधायक बनने के बाद पैदल घर-घर जाकर मतदाताओं का आभार जताएंगे.
इसे भी पढ़ें :शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने सरकारी कर्मचारियों को चेताया, कहा-काम करना शुरू कर दें
पहले चरण में 15 दिन तक चलेगी पदयात्रा :शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने बताया कि जन सम्मान पद यात्रा शिव विधानसभा क्षेत्र में अलग-अलग चरणों में की जाएगी. उन्होंने बताया कि नववर्ष के साथ पहले चरण की जन सम्मान पद यात्रा शुरू हुई है. शिव ब्लॉक में पहले चरण की यात्रा 15 दिनों की होगी. इस यात्रा के दौरान क्षेत्र के लोगों का धन्यवाद ज्ञापित करने के साथ ही उनकी समस्याएं सुनकर उनका समाधान करने के प्रयास किए जाएंगे.