सिवाना (बाड़मेर).जिले मेंकोराना के कहर से इतने महीनों अछूता रहा सिवाना कस्बा अब इसकी चपेट में आ गया है. कस्बे में बीते दो दिनों में आई कोरोना जांच रिपोर्ट के मुताबिक अब तक 3 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. जिन्हें चिकित्सकों की निगरानी में होम आइसोलेट किया गया है.
सिवाना चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. शिवदत्त बोड़ा ने बताया कि सिवाना कस्बे में अब तक तीन नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सरकारी गाइडलाइन के अनुसार कोरोना पॉजिटिव आए मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है. साथ ही चिकित्सा विभाग की टीमों की ओर से मरीजों के घर पहुंचकर स्कैनिंग और स्वास्थ्य जांच की जा रही है. वहीं क्षेत्र के हरमलपुरा के दो कोरोना मरीजों को शनिवार को समदड़ी कस्बे के कोविड-19 केयर सेंटर भेजा गया है.
पढ़ें-झुंझुनूः सूरजगढ़ में लगातार बढ़ रहे कोरोना के केस, शनिवार को सामने आया 1 केस