सिवाना (बाड़मेर).जिले में ग्रामीण क्षेत्रों पर रास्तों की भूमि पर अतिक्रमण हटाने को लेकर बाड़मेर जिला कलेक्टर के आदेश अनुसार सिवाना SDM ने ‘रास्ता खोलो' अभियान की शुरुआत 7 अगस्त से की जाएगी. सिवाना उपखंड अधिकारी कुसुमलता चौहान ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों पर रास्तों की भूमि पर अतिक्रमण को लेकर बडी संख्या में परिवाद प्राप्त होते रहे हैं. साथ ही रास्तों को लेकर न्यायालय में भी वाद दायर किए जाते रहते हैं.
रास्तों पर किए गए अतिक्रमण के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में आपस में गुटबाजी और लड़ाई-झगड़े होते रहते हैं. जिससे ग्राम का सर्वांगीण विकास नहीं हो पाता है. जिसको लेकर जिला प्रशासन बाडमेर की ओर से रास्ते संबधी समस्याओं के निराकरण हेतु 'रास्ता खोलो' अभियान चलाए जाने का निर्णय लिया गया है. जिसके अंतर्गत उपखंड क्षेत्र सिवाना में अभियान के रूप में शुरुआत की जाएगी.
इस अभियान के सफल क्रियान्वयन, पर्यवेक्षण हेतु संबंधित तहसीलदार अपने-अपने क्षेत्र मे प्रभारी अधिकारी होंगे और नायब तहसीलदार सह प्रभारी भी होंगे. तहसीलदार, विकास अधिकारी अपने स्तर पर प्राप्त होने वाली रास्तों से संबधित प्रकरणों, अभ्यावेदनों को दर्ज कर सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को इसकी सूची सिवाना एसडीएम कार्यालय में भेजेंगे.