राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सिवाना पुलिस ने चोरी की अलग-अलग वारदातों के 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें

बाड़मेर जिला पुलिस अधीक्षक आनन्द शर्मा की ओर से वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस टीम ने थाना सिवाना पर दर्ज चोरी की अलग-अलग वारदातों के 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

criminal arrested in Sewana, accused of theft in Sewana
सिवाना पुलिस ने चोरी की अलग-अलग वारदातों के 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

By

Published : Feb 17, 2021, 10:50 PM IST

सिवाना (बाड़मेर).बाड़मेर जिला पुलिस अधीक्षक आनन्द शर्मा की ओर से वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस टीम ने थाना सिवाना पर दर्ज चोरी की अलग-अलग वारदातों के 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

जानकारी के अनुसार मंदिरों में चोरी की वारदातों को लेकर 14 जनवरी को पुलिस थाना सिवाना में परिवादी गजेन्द्र नाथ पुत्र लुंभाराम निवासी मिठड़ा हाल मठाधीश हरीनाथ मठ मैली सिवाना ने चोरी की वारदात को लेकर मामला दर्ज करवाया था. रिपोर्ट अनुसार 13 जनवरी को रात्रि में करीब 12 बजे लगभग मठ में 2 व्यक्ति आए मठ व कमरा का ताला तोड़कर जिसमें रखे लगभग 40,000 हाजर रुपये व 500 ग्राम की चांदी की जेवरात चोरी कर ले गए. जिसको लेकर पुलिस ने प्रकरण संख्या 10/21 धारा 457, 380 भादसं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की.

पढ़ें-भारत-पाक सीमा पर हेरोइन तस्करी का मामला, 7 दिन के पीसी रिमांड पर आरोपी

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर सिवाना थानाधिकारी प्रेमाराम के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर आरोपी को गिरफ्तारी के निर्देश दिए. विशेष टीम की ओर से आरोपी धीरेन्द्र सिंह को गिरफ्तारी करने में सफलता हासिल की. पुलिस ने आरोपी से चोरी की वारदात को गहनता से पूछताछ करने पर आरोपी ने मठ मैली सिवाना व मोरडा मामाजी का मंदिर पिण्डारन पुलिस थाना कल्याणपुर में चोरी करना स्वीकार किया. वहीं पुलिस ने आरोपी को सिवाना कोर्ट से पेश किया, जहां आरोपी को न्यायालय ने पीसी रिमाण्ड पर भेजा. सिवाना पुलिस आरोपी से अन्य चोरी की वारदतों को लेकर गहनता से पूछताछ कर रही है.

मोटर साइकिल चोरी का आरोपी गिरफ्तार

सिवाना पुलिस थाने में 12 जनवरी को पीड़ित जितेन्द्र सिंह पुत्र मान सिंह ने मामला दर्ज करवाया था कि 8 जनवरी को रात्रि में करीब 12 बजे गांव कांखी से तनसिंह राजपूत के घर के आगे खड़ी मोटर साइकिल आरजे 04 एसएल 7975 को अज्ञात चोर चोरी कर ले गए हैं. जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की. सिवाना पुलिस थाने की विशेष टीम ने चोरी के आरोपी हरीया उर्फ हरीराम पुत्र वेलाराम जाति देवासी निवासी रेवत पुलिस थाना कोतवाली जालौर को माननीय न्यायालय के आदेश से जालौर से गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने आरोपी से गहनता पूर्वक पूछताछ करने से मुलजिम हरीया उर्फ हरीराम ने उक्त मोटर साइकिल चोरी करना स्वीकार किया. पुलिस दोनों आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details