बाड़मेर.प्रारंभिक शिक्षा के अधीन कॉमर्स के बीएड शिक्षकों को लेवल द्वितीय का मानने के कारण शिक्षकों ने विरोध दर्ज किया. शिक्षकों ने प्रारंभिक शिक्षा के अंतर्गत ही रखने की मांग को लेकर राजस्थान शिक्षक संघ ने जिला शिक्षा अधिकारी डालूराम चौधरी को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का हवाला देते हुए सेटअप परिवर्तन से प्रभावित हुए शिक्षकों को राहत देने की मांग की.
राजस्थान शिक्षक संघ ने सेटअप परिवर्तन से प्रभावित हुए शिक्षकों को राहत देने की मांग की पढ़े- जयपुर: कांग्रेस ने खेला सॉफ्ट हिंदुत्व का दाव, विधानसभा में गहलोत ने लगवाए राम के नारे
ज्ञापन में शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि हाल ही में शिक्षा विभाग की ओर से कॉमर्स विषय के बीएड धारी तृतीय श्रेणी लेवल द्वित्तीय के अध्यापकों को लेवल प्रथम का मानते हुए सेटअप परिवर्तन प्रक्रिया में शामिल किया और प्रारंभिक शिक्षा से माध्यमिक शिक्षा में भेज दिया था, जो कि गलत है.
शिक्षकों ने सुप्रीम कोर्ट में चले पी एस लाक्ष्या बनाम राजस्थान सरकार मामले में दिए गए निर्णय का हवाला दिया. साथ ही जिन शिक्षकों को राजस्थान उच्च न्यायालय द्वारा दो बार अंतरिम राहत दी गई है, उन शिक्षकों को पुनः परिवेदना कर राहत देते हुए प्रारंभिक शिक्षा को सुपुर्द करने की मांग की है. इसके साथ ही उन्होंने राजस्थान उच्च न्यायालय में विचाराधीन शिक्षकों को जुलाई 2019 माह का अविलंब दिलाने की मांग की है. साथ ही चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगे 7 दिन के भीतर नहीं मानी गई तो संघ के बैनर तले शिक्षकों की ओर से विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.