राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर: गणतंत्र दिवस पर परेड के लिए चयन शिविर का आयोजन - गणतंत्र दिवस परेड न्यूज

गणतंत्र दिवस की परेड में भाग लेने वाले राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों के चयन के लिए बाड़मेर के एमबीसी गर्ल्स कॉलेज में परेड चयन शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें छात्र-छात्राओं के सांस्कृतिक प्रदर्शन, साक्षात्कार और शारीरिक स्वास्थ्य परेड प्रदर्शन के आधार पर चयन किया गया.

Republic Day Parade News, बाड़मेर न्यूज

By

Published : Sep 19, 2019, 7:46 PM IST

बाड़मेर.गणतंत्र दिवस की परेड में भाग लेने वाले राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों के चयन के लिए जिले के एमबीसी गर्ल्स कॉलेज में परेड चयन शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें छात्र-छात्राओं के सांस्कृतिक प्रदर्शन, साक्षात्कार और शारीरिक स्वास्थ्य परेड प्रदर्शन के आधार पर चयन किया गया.

गणतंत्र दिवस पर परेड के लिए चयन शिविर का आयोजन

पढ़ें- स्पेशल रिपोर्ट: नेत्रहीन छात्र आम आदमी की तरह कर रहे मोबाइल का प्रयोग...देखें VIDEO

चयन शिविर में जिले के बालोतरा बायतु गुड़ामालानी कॉलेज से चुने हुए छात्र छात्राओं ने भाग लिया. परेड चयन कमेटी में निर्णायक की भूमिका एनएसएस क्षेत्रीय कार्यालय जयपुर से उपस्थित अधिकारी श्रवण राम, अंतर्राष्ट्रीय कलाकार स्वरूप कुमार, एनसीसी अधिकारी आदर्श किशोर, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डायालाल सांखला ने निभाई.

शिविर में राजकीय कन्या महाविद्यालय बालोतरा से 2 राजकीय स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय बाड़मेर से 4 तथा राजकीय पीजी महाविद्यालय बाड़मेर से 7 स्वयंसेवकों ने भाग लिया.

परेड चयन शिविर की कसौटी से खरा उतरने वाले अभ्यार्थी चंडीगढ़ में आयोजित होने वाले अगले दौर में पहुंचेंगे. वहीं चयनित होने वाले अभ्यर्थी दिल्ली के लिए आगे बढ़ेंगे. अभ्यर्थियों के चयन के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी गायत्री तंवर ने अतिथियों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details