बाड़मेर.कोरोना की दूसरी लहर में तेजी से बढ़ते संक्रमण के चलते चिकित्सा व्यवस्थाएं लगातार लड़खराने लगी है. राजस्व मंत्री हरीश चौधरी पिछले कई दिनों से अपने गृह जिले बाड़मेर में कोविड-19 के हालातों को लेकर नजर बनाए हुए हैं. राजस्व मंत्री लगातार आए दिन जिले भर में अस्पतालों का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं. इस कड़ी में राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने शुक्रवार को जिले के बालोतरा के नाहटा अस्पताल का दौरा किया. इस दौरान राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने वहां पर बढ़ती मरीजों की संख्या से चिंतित राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने अधिकारियों को तुरंत एक अस्थाई अस्पताल बनाने के निर्देश दिए. राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने बायतु विधानसभा क्षेत्र के संभरा में इस अस्पताल के लिए हाथों-हाथ जमीन देखी और उसके लिए युद्ध स्तर पर कार्य भी शुरू करवा दिया.
राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने अपने निजी आय से इस अस्पताल के लिए 5 लाख की राशि भी भेंट की. दावा किया जा रहा है कि आज ही अस्पताल तैयार हो जाएगा. ऐसे में इतने कम समय में इस तरह का काम अपने आप में वाकई काबिले तारीफ है. राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने संभरा के रण में अस्थाई अस्पताल बनाने की जमीन देखकर प्रशासन को शाम तक जमीन समतल कर अस्पताल तैयार करने के निर्देश. राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने निजी आय से 5 लाख की राशि देकर काम शुरू करवाया. मंत्री के निर्देश मिलते ही 20 डम्पर, 15 ट्रैक्टर, 8 जेसीबी, 2 रोलर सहित 1 ग्रेडर मशीनरी सांभरा के रण में पहुंच गई और जमीन समतलीकरण कार्य भी शुरू हो गया है.