राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

निकाय चुनाव 2019: मतदान को लेकर आमजन में जबरदस्त उत्साह, सुरक्षा चाक-चौबंद - बालोतरा नगर परिषद क्षेत्र

बाड़मेर के बालोतरा में नगर परिषद चुनाव को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. इसके साथ ही बड़ी संख्या में महिलाएं भी अपने घर से निकली और अपने मत का प्रयोग किया.

Balotra Municipal Council, बालोतरा की खबर

By

Published : Nov 16, 2019, 3:55 PM IST

बालोतरा (बाड़मेर).नगर परिषद मतदान को लेकर आमजन में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ. महिलाओं ने बड़ी संख्या में घर से बाहर निकलकर वोट कास्ट किया. बालोतरा नगर परिषद क्षेत्र में 45 वार्डों में 138 प्रत्याशी मैदान में है और शहर में 55 हजार 70 मतदाता अपने मत का प्रयोग कर रहे. 1 बजे तक करीब 52 प्रतिशत मतदान हो चुका है.

शहर में मतदान को लेकर सुरक्षा चाक-चौबंद

रिटर्निंग अधिकारी रोहित कुमार ने बताया कि शहर के सभी 63 बूथों पर नियत समय मतदान शुरू हुआ. शांतिपूर्वक मतदान चल रहा है. किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी नहीं है. संवेदनशील बूथों पर अतिरिक्त पुलिस जाब्ते के साथ वीडियो ग्राफी करवाई जा रही है. वहीं केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने वार्ड संख्या 38 के बूथ संख्या 55 पर वोट कास्ट किया. चौधरी ने जनता से अपील की घरों से निकल कर अधिकाधिक मतदान करें. वहीं पचपदरा विधायक मदन प्रजापत भी अपने परिवार के साथ मतदान केंद्र पहुंचे और अपने मत का प्रयोग किया. शहर में मतदान को लेकर सुरक्षा चाक चौबंद नजर आ रही हैं.

नगरपरिषद के सभापति रतनलाल खत्री ने भी अपने बूथ पर पहुंच मतदान किया. प्रशासन लगातार निर्देश देते हुए जानकारी ले रहा हैं. वहीं, मतदान को लेकर इस बार निर्वाचन विभाग काफी सख्त नजर आ रहा है. इस बार पार्टियों के एजेंटों के लिए मतदान केंद्र से 200 मीटर दूर उनके केंद्र बनाने के लिए जगह दी गई है. साथ ही मतदान केंद्र के आस-पास मतदाता के अलावा अन्य किसी भी व्यक्ति को प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई है.

पढ़ें- पेयजल समस्या को लेकर महिलाओं ने रोडजाम कर दिया धरना

बता दें कि इन सभी नियमों की पालना करवाने के लिए निर्वाचन विभाग के नोडल ऑफिसर लगातार 45 वार्ड में गश्त करते नजर आ रहे हैं. वहीं संवेदनशील बूथों पर भी पुलिस की ओर से सख्त निगरानी रखी जा रही है अतिरिक्त पुलिस जाब्ता भी लगाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details