बाड़मेर. जिले में कुछ दिन पहले ही बाड़मेर पुलिस सहित खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों ने नकली नोटों के साथ तस्करों को गिरफ्तार किया था. जिनसे लगातार पूछताछ की जा रही थी. इन तस्करों से लाखों रुपए के नकली नोट और हेरोइन बरामद हुई थी. अब इस मामले में एक पुराने तस्कर खट्टू खान के बेटे से सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं.
राजस्थान में पाकिस्तान से लगती पश्चिमी सीमा पर पुराने तस्कर पूरी तरह से वापस सक्रिय होते नजर आ रहे हैं. इस पूरे मामले में पुलिस ने नकली नोटों की पूरी चेन का पर्दाफाश करते हुए सबसे पहले पुराने तस्कर खट्टू खान को गिरफ्तार किया था. जिससे लगातार पूछताछ की गई और कुछ अन्य लोगों को भी इस मामले में गिरफ्तार किया गया. लेकिन एटीएस और एसओजी को इस बात का अंदेशा था कि यह लोग नकली नोटों और हेरोइन के साथ ही आईएसआई के लिए भी काम कर कर सकते हैं, लिहाजा लगातार पूछताछ की जा रही थी.