बालोतरा (बाड़मेर).जिले की प्रभारी सचिव डॉ. वीणा प्रधान ने रविवार को बालोतरा उपखंड क्षेत्र में असाड़ा रोड और नाकोड़ा स्थित कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया. साथ ही कोरोना संक्रमण की रोकथाम और बचाव के लिए किए गए इंतजामों का जायजा भी लिया.
प्रभारी सचिव ने कोविड सेंटर की व्यवस्थाओं का लिया जायजा इस दौरान प्रभारी सचिव उपखंड स्तर पर बने दोनों कोविड केयर सेंटरों पर गई और कोरोना संक्रमित लोगों के प्रबंधों का निरीक्षण किया. उन्होनें बेड व्यवस्था, भोजन, पेयजल, चिकित्सकिय संसाधनों सहित भवनों की सफाई व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं पुख्ता रखने के निर्देश दिए. ताकि लोगों को मूलभूत आवश्यकताओं के लिए परेशानियों का सामना ना करना पड़े.
पढ़ेंःCM गहलोत खुद इस्तीफा दें, उन्हें इस्तीफा मांगने का नैतिक अधिकार नहीं: सतीश पूनिया
प्रभारी सचिव वीणा प्रधान ने कहा कि कोरोना को लेकर जिले में सतर्कता बरती जा रही है. कोरोना के मामलों में दिनों दिन बढ़ोतरी हो रही है. शादी और सब्जी मंडी से कोरोना फैलने के बाद से ही संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है. प्रशासन संक्रमण को रोकने और आमजन को कोरोना के प्रति जागरूक करने का कार्य कर रही है.
साथ ही उन्होंने कहा कि कोविड सेंटर में व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया. वहां व्यवस्थाओं का जायजा लेकर मौजूद कर्मचारियों से भी जानकारी ली गई और नियमित सफाई और कोरोना संक्रमण के लिए किए गए प्रबंधों का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए गए. इस दौरान बालोतरा उपखण्ड अधिकारी रोहित कुमार, नगरपरिषद आयुक्त रामकिशोर भी मौजूद रहे.