राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गांवा री सरकार : सिणधरी में 30 ग्राम पंचायतों और पायल कला में 17 ग्राम पंचायतों पर मतदान - Sindhri Panchayat Samiti

सिणधरी क्षेत्र में पंचायतीराज में सरपंच व वार्ड पंचों के द्वितीय चरण में मतदान हो रहे हैं. जिसे लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. मतदान को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से भी बेहतर व्यवस्थाएं की गई हैं. 10 बजे तक 15.10 प्रतिशत मतदान हुआ.

सिवाना न्यूज, sivana news, barmer latest news, बाड़मेर न्यूज, सिणधरी क्षेत्र,  पायल कला पंचायत समिति, Panchayati Raj Election 2020, पंचायतीराज चुनाव 2020
सिणधरी पंचायत समिति में दूसरे चरण का मतदान

By

Published : Jan 22, 2020, 12:38 PM IST

सिवाना (बाड़मेर).सिणधरी पंचायत समिति की 30 ग्राम पंचायतों पर आज बुधवार सुबह 8 बजे से ही शांतिपूर्ण ढंग से मतदान शुरू हो गया. मतदान को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से माकूल व्यवस्थाएं देखने को मिल रही हैं. वहीं सिणधरी क्षेत्र में 5 और पायल कला में 4 संवेदनशील बूथ हैं, जहां पुलिस के जवान मुस्तैद हैं.

सिणधरी पंचायत समिति में दूसरे चरण का मतदान

सिणधरी पंचायत समिति क्षेत्र की 30 ग्राम पंचायतों पर 94 सरपंच चुनाव मैदान में है. वहीं एक प्रत्याशी निर्विरोध है. 196 वार्डों पर 308 वार्ड पंच मैदान में हैं. मतदान के लिये 88 बूथ बनाये गये हैं, जहां 65,962 मतदाता अपने मत का उपयोग कर रहे हैं.

पढ़ें- पंचायत चुनाव- 2020: अपनों ने ही ठोकी अपनों के सामने चुनावी ताल, भाग्य का फैसला कल

बता दें, कि पायल कला में पंचायत समिति क्षेत्र की 17 ग्राम पंचायतों पर 46 सरपंच चुनाव मैदान में है. जिसमें 1 प्रत्याशी निर्विरोध है. 99 वार्डों के लिये 45 बूथों पर 31,507 मतदाता सरपंच व वार्ड पंचों के भाग्य का फैसला करेंगे. सर्दी का मौसम होते हुए भी बूथों पर मतदान करने के लिए मतदाता पहुंच रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details