बाड़मेर. एक तरफ राजस्थान सहित पूरे विश्व में कोविड-19 का कहर जारी है. वहीं दूसरी तरफ मौसम बदलने से लोग मौसमी बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं. आलम यह है कि बाड़मेर जिला मुख्यालय पर सर्दी, खांसी, जुखाम और बुखार के मरीजों की संख्या में जबरदस्त तरीके से इजाफा हुआ है.
बाड़मेर जिला अस्पताल ओपीडी की संख्या बढ़ी वहीं बाड़मेर के अस्पताल प्रशासन का कहना है कि इस बार मौसमी बीमारियों से मरीजों की ओपीडी संख्या में इजाफा हुआ है, लेकिन इंतजाम पुख्ता कर रखे हैं. दिन-प्रतिदिन लोगों की संख्या में इजाफा होता, देख ओपीडी की संख्या 15 सौ के आसपास पहुंच गई है. वहीं पहले यह संख्या महज 100 से 200 थी.
राजकीय अस्पताल की प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी.एल. मंसूरिया का कहना है कि बारिश के बाद मौसम में बदलाव आ गया है. जिसके चलते हमेशा की तरह मरीजों की ओपीडी में इजाफा हुआ है. लेकिन इस बार इतनी भारी तादाद में इजाफा नहीं हुआ है. पहले 500-1000 की ओपीडी थी, अब ओपीडी की संख्या 1500 के पास पहुंच गई है.
पढ़ेंःकृषि बिलों के विरोध में केन्द्र सरकार के खिलाफ माकपा ने किया चक्का जाम
कोविड-19 को देखते हुए विशेष इंतजाम किए हैं. वहीं सर्दी, जुकाम, खांसी और बुखार जैसे लक्षण वाले मरीजों को विशेष तरीके से जांच की जा रही है. हालात पूरी तरीके से काबू में है और इस दौरान अस्पताल प्रसासन लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं.