बाड़मेर. जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर गरल गांव में एक 65 वर्षीय बुजुर्ग के घर से लापता हो गए. जिसके बाद गांव के ही एक कुएं के पास बुजुर्ग के कपड़े और जूते मिले. इसकी सूचना पर जिला प्रशासन, पुलिस एवं सिविल डिफेंस की ओर से बुजुर्ग की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. लेकिन अभी तक सफलता हाथ नहीं लगी है. बुजुर्ग के गायब होने की सूचना पर पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी गरल गांव पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की जानकारी जुटाई.
जानकारी के अनुसार, 65 वर्षीय बुजुर्ग किरताराम मेघवाल रविवार रविवार रात खाना खाने के बाद घर पर सो गया था. इसके बाद सोमवार की सुबह जब घरवाले उसे चाय पिलाने गए तो वह वहां से गायब था. इसके बाद परिजनों ने इधर-उधर तलाश शुरू कर दी. इस दौरान गांव के ही एक कुएं के पास बुजुर्ग के कपड़े और जूते पड़े थे. जिस पर अंदेशा जताया जा रहा है कि बुजुर्ग कुएं में गिर गया है.
इसके बाद सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी प्रशासन को दी. जिसके बाद सिविल डिफेंस और जिला प्रशासन एवं पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. जिसके बाद से ही बुजुर्ग की तलाश के लिए कुएं में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. लेकिन अभी तक बुजुर्ग का कुछ अता पता नहीं है.