राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

SDM ने निरीक्षण कर श्रमिकों को बताया.... कैसे करें कोरोना से बचाव - etv bharat hindi news

बाड़मेर के बालोतरा उपखंड क्षेत्र के पचपदरा और मण्डापूरा में मनरेगा योजना के तहत चल रहे विकास कार्याें का उपखंड अधिकारी रोहित कुमार ने निरीक्षण किया. इस दौरान श्रमिकों को कोरोना के प्रति जागरूकता के बारे में जानकारी देते हुए कार्य स्थल पर सोशल डिस्टेंस, मास्क और साबुन से हाथ धोने की जानकारी दी.

Balotra Subdivision Officer, barmer news
SDM ने किया मनरेगा कार्यों का निरीक्षण

By

Published : Jun 19, 2020, 9:50 PM IST

बालोतरा (बाड़मेर). उपखंड क्षेत्र में शुक्रवार को मनरेगा के तहत तालाब खुदाई, ग्रेवल सड़क, टांका निर्माण और अन्य विकास कार्याें का उपखंड अधिकारी रोहित कुमार ने निरीक्षण किया.

इस दौरान कार्य स्थलों पर कोरोना से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंस की पालना, साबुन से हाथ धोने की व्यवस्था और मास्क के साथ-साथ सैनिटाइजर के बारे में जानकारी दी. मनरेगा कार्य स्थलों पर श्रमिकों को कोरोना से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंस रखते हुए कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया.

पढ़ेंःअजमेरः मनरेगाकर्मी पर महिला ने कुल्हाड़ी से किया जानलेवा हमला, मामला दर्ज

उपखंड अधिकारी रोहित कुमार ने श्रमिकों से मनरेगा कार्याें को अपने गांव और घरों का काम समझते हुए कार्य करने के लिए प्रेरित किया ताकि उनको अच्छी दैनिक मजदूरी मिल सके. उन्होंने उपस्थित कार्मिकों को नियमित रूप से श्रमिकों को कार्य करने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में गर्मी के मौसम को देखते हुए सभी श्रमिक सुबह 6 बजे उपस्थित हो और उनको यथा संभव 11 बजे तक टास्क पूर्ण करने के लिए प्रेरित किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details