राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर : SDM ने किया नगर परिषद का औचक निरीक्षण, कई कार्मिक मिले नदारद - एसडीएम ने दिया निर्देश

बाड़मेर में बुधवार को जिला कलेक्टर के निर्देश पर एसडीम ने नगर परिषद कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. जिसके तहत नगर परिषद के कई अधिकारी, कर्मचारी अनुपस्थित मिले, जिसके लेकर एसडीएम कि ओर से सैकड़ों कर्मचारियों को नोटिस दिया गया हैं.

barmer news, rajasthan news, बाड़मेर न्यूज, राजस्थान न्यूज
SDM ने किया औचक निरीक्षण

By

Published : Sep 16, 2020, 7:32 PM IST

बाड़मेर.जिले में बुधवार दोपहर को उपखंड अधिकारी प्रशांत शर्मा ने नगर परिषद कार्यालय का औचक निरीक्षण किया है. जिसके बाद कार्यालय के कर्मचारियों में कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. वहीं, निरीक्षण के दौरान नगर परिषद के कई अधिकारी, कर्मचारी नदारद मिले.

SDM ने किया औचक निरीक्षण

बता दें कि बाड़मेर जिला कलेक्टर विश्राम मीणा को नगर परिषद मे कर्मचारियों की अनुपस्थिति की शिकायत मिलने के बाद उपखंड अधिकारी ने जिले में औचक निरीक्षण किया है. प्रशांत शर्मा ने कहा कि जिला कलेक्टर को शिकायत मिली थी कि नगर परिषद के कार्मिक ड्यूटी टाइम में अनुपस्थित रहते हैं.

जिसके चलते बाड़मेर नगर परिषद का औचक निरीक्षण किया गया. जिसमें कई कार्मिक अनुपस्थित मिले, साथ ही उन्होंने कहा कि जो अधिकारी और कर्मचारी निरीक्षण के दौरान कार्यालय में नहीं पाए गए हैं. उन्हें नोटिस दिया जाएगा, साथ ही अन्होंने कहा कि इसी प्रकार की कार्रवाई आगामी दिनों में विभिन्न कार्यालयों में जारी रहेगी.

गौरतलब है कि जिला कलेक्टर विश्राम मीणा को शिकायत मिली थी कि बाड़मेर के नगर परिषद कार्यालय में कई अधिकारी एवं कर्मचारी अनुपस्थित रहते हैं और वे समय पर कार्यालय में लोगों की बात नहीं सुनते हैं. इस पर जिला कलेक्टर ने उपखंड अधिकारी प्रशांत शर्मा को निर्देश दिए थे कि वे नगर परिषद का औचक निरीक्षण करें.

पढ़ें:भीलवाड़ा में 25 नवंबर को होगा सर्वधर्म सामूहिक विवाह सम्मेलन, शादी के बंधन में बंधेंगे 101 जोड़े

इसी के चलते बुधवार दोपहर को उपखंड अधिकारी प्रशांत शर्मा ने बाड़मेर नगर परिषद का औचक निरीक्षण किया. बता दें कि बाड़मेर में संभागीय आयुक्त समित शर्मा के दौरे के बाद विभिन्न विभागों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है. जिसमें सैकड़ों कर्मचारियों को नोटिस दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details