बाड़मेर. शहर में शनिवार देर रात शातिर चोरों ने एक होटल के आगे से स्कॉर्पियो पार कर दी. घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई. महज 10 मिनट में शातिर चोरों ने स्कॉर्पियो चुराने की वारदात को अंजाम दे दिया. अब इस मामले में पीड़ित की ओर से कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई है.
जानकारी के अनुसार बाड़मेर शहर के नेहरू नगर में होटल के आगे होटल मालिक की स्कॉर्पियो हमेशा की तरह खड़ी थी. इसी दौरान सुबह 4:00 बजे स्विफ्ट गाड़ी में सवार कुछ लोग आए और स्कॉर्पियो का गेट हॉट स्टेयरिंग का लॉक तोड़कर गाड़ी ले उड़े. यह घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई.