राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर में होटल के आगे से स्कॉर्पियो ले उड़े शातिर, सीसीटीवी में घटना कैद - Incident captured on CCTV

बाड़मेर में एक होटल के सामने से कार सवार शातिरों ने स्कॉर्पियो चोरी कर ली. घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

बाड़मेर में होटल,  बाड़मेर में स्कॉर्पियो चोरी, scorpio theft in barmer
बाड़मेर में होटल के आगे से स्कॉर्पियो ले उड़े शातिर

By

Published : Oct 24, 2021, 9:01 PM IST

बाड़मेर. शहर में शनिवार देर रात शातिर चोरों ने एक होटल के आगे से स्कॉर्पियो पार कर दी. घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई. महज 10 मिनट में शातिर चोरों ने स्कॉर्पियो चुराने की वारदात को अंजाम दे दिया. अब इस मामले में पीड़ित की ओर से कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई है.

जानकारी के अनुसार बाड़मेर शहर के नेहरू नगर में होटल के आगे होटल मालिक की स्कॉर्पियो हमेशा की तरह खड़ी थी. इसी दौरान सुबह 4:00 बजे स्विफ्ट गाड़ी में सवार कुछ लोग आए और स्कॉर्पियो का गेट हॉट स्टेयरिंग का लॉक तोड़कर गाड़ी ले उड़े. यह घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई.

पढ़ें.फ्री खाना नहीं खिलाने पर युवकों ने की रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ और फायरिंग, वारदात CCTV में कैद

गौरतलब है कि राजस्थान के बाड़मेर शहर में पिछले कुछ महीनों से मुख्य इलाकों से लगातार बाइक चोरी की घटनाएं सामने आ रहीं थी जिसके बाद से लगातार बाड़मेर पुलिस की किरकिरी हो रही थी लेकिन अब जिस तरीके से स्कॉर्पियो चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है, वह पुलिस के लिए चोरों की खुली चुनौती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details