राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर : स्कॉर्पियो ने मारी बाइक को टक्कर, युवक की मौत, मासूम और महिला घायल...हाईवे पर लगा जाम - barmer bike rider death

बाड़मेर जिले में देर शाम को एक स्कॉर्पियो सवार ने बाइक को जबरदस्त तरीके से टक्कर मार दी. घटना में बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई. घटना के बाद हाईवे पर जाम लग गया.

बाड़मेर में सड़क हादसा
बाड़मेर में सड़क हादसा

By

Published : Aug 4, 2021, 9:36 PM IST

बाड़मेर. जिले में बुधवार देर शाम उत्तरलाई रोड पर स्कॉर्पियो ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई. जबकि मासूम और महिला गंभीर रूप से घायल हो गए.

दोनों मेडिकल कॉलेज के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद बाड़मेर-जोधपुर हाईवे 114 पर दोनों तरफ कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया.

पढ़ें- मौत का 'बहाव' : दो किशोरियों के साथ भैंस चराने गई थी महिला...तीनों नाले के तेज बहाव में बहीं, 200 फीट के दायरे में मिले शव

जानकारी के मुताबिक स्पीड में आ रही स्कॉर्पियो ने बाइक को इतनी जबरदस्त टक्कर मारी कि बाइक कई मीटर दूर जा गिरी. घटना में बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई. जबकि एक मासूम और महिला घायल हो गए. घटना के बाद स्कॉर्पियो सवार मौके से फरार हो गया. वहीं घायलों को आसपास के लोगों ने मेडिकल कॉलेज के राजकीय अस्पताल में लेकर पहुंचे.

जहां उनका इलाज चल रहा है. पुलिस मृतक की शिनाख्त और घायलों के बारे में जानकारी हासिल करने में जुटी है. पुलिस ने मृतक को बाड़मेर की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए रखवाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details