बाड़मेर. जिला मुख्यालय में सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में कई दिनों से शिक्षकों के पद रिक्त है जिससे बच्चों को शिक्षा नही मिल पी रही है और उनके भविष्यो के साथ सरेआम खिलवाड़ हो रहा है. ऐसे में मंगलवार को रावतसर ग्राम पंचायत से आए लोगों ने जिला कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारी से मुलाकात की और सीनियर सेकेंडरी स्कूल में रिक्त पड़े शिक्षकों के पदों को भरने की मांग भी की.
इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि जिस तरीके से रावतसर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आसपास के 15 गांवों के छात्र-छात्राओं के बच्चे स्कूल में पढ़ने आते हैं लेकिन शिक्षकों की पूरी व्यवस्था नहीं होने के चलते इन बच्चों का भविष्य अंधकार में चला गया है. पिछले लंबे समय से हम लोगों ने इस बारे में अपने सरपंच और नेताओं को बताया लेकिन कोई भी सुनने को तैयार नहीं है.