बाड़मेर. प्रदेश के बाड़मेर जिले में शनिवार रात को एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है. जिसमें स्कूल बस और हाइवा ट्रक की आपस में भिड़ंत हो गई. इस हादसे में स्कूल के प्रिंसिपल और एक छात्रा की मौत हो गई. इसके अलावा शिक्षक समेत 27 लोग घायल हो गए हैं. जिनमें तीन बच्चियों की हालत गंभीर है. जिन्हें हायर सेंटर जोधपुर रेफर किया गया है. बता दें कि इस हादसे में स्कूली बच्चे, शिक्षक सहित 27 लोग घायल हुए. घायलों को अलग-अलग अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन की आलाधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे.
जिले में भारतमाला सड़क मार्ग पर स्कूल बस और हाईवे ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई है. इस हादसे में स्कूल के प्रधानाचार्य इब्राहिम और एक छात्रा शमीना की मौत हो गई. दरअसल शनिवार रात को जिले रामसर पुलिस थाना इलाके में सेहलाऊ गाँव के पास भारतमाला सड़क मार्ग पर हाइवा ट्रक (डम्पर) और स्कूल बस के बीच भीषण भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के परखच्चे उड़ गए. हादसे के बाद मौके पर चीख़ पुकार मच गई. घायलों की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. मौके पर पहुंचे लोगों में से किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी. उसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. उन्होंने आनन-फानन में घायलों को गगरिया, चौहटन अस्पताल में ले जाया गया. वहीं गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल और जोधपुर रेफर किया गया है. हादसे की जानकारी मिलने के बाद बाड़मेर के अतिरिक्त जिला कलेक्टर अंजुम ताहिर समां, एसपी दिगंत आनंद भी जिला अस्पताल पहुँचे.
पढ़ेंजयपुर से इंदौर जा रही स्लीपर बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी, सभी यात्री सुरक्षित