राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

'संविधान बचाओ लोकतंत्र बचाओ' रथ यात्रा पहुंची बाड़मेर...चलाया जा रहा हस्ताक्षर अभियान

राजस्थान में 'संविधान बचाओ लोकतंत्र बचाओ' के नाम से एक रथ यात्रा निकाली जा रही है. जिसका नेतृत्व डॉ. भीमराव अंबेडकर मूर्ति अनावरण समिति के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम मेघवाल कर रहे हैं. इसी के तहत प्रदेश भर में संविधान बचाओ लोकतंत्र बचाओ की मुहिम को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है.

बाड़मेर समाचार, Barmer news
'संविधान बचाओ लोकतंत्र बचाओ' रथयात्रा

By

Published : Aug 2, 2020, 5:32 PM IST

बाड़मेर.राजस्थान में एक तरफ सियासी उठापटक का दौर चल रहा है. वहीं, सभी विधायक इन दिनों जैसलमेर के एक होटल में डेरा डाले हुए हैं. दूसरी तरफ प्रदेशभर में डॉ. भीमराव अंबेडकर मूर्ति अनावरण समिति के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम मेघवाल के नेतृत्व में संविधान बचाओ लोकतंत्र बचाओ के नाम से एक रथ यात्रा निकाली जा रही है. यह रथ यात्रा प्रदेश के प्रत्येक जिले में जाएगी.

इस रथ यात्रा के दौरान संविधान बचाओ लोकतंत्र बचाओ के लिए लोगों से पोस्टरों पर हस्ताक्षर करवाए जा रहे है. प्रदेश में वर्तमान राजनीतिक हालातों को देखते हुए डॉ. भीमराव अंबेडकर मूर्ति अनावरण समिति के बैनर तले प्रदेश भर में संविधान बचाओ लोकतंत्र बचाओ की मुहिम को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है.

पढ़ें-बाड़मेर: समझाइश के बाद अब नियमों की अनदेखी करने वालों पर ट्रैफिक पुलिस सख्त

इसके तहत देश के प्रत्येक जिले में पहुंच कर लोगों से ज्यादा से ज्यादा हस्ताक्षर करवा जा रहे यह रथ यात्रा जोधपुर, जोधपुर ग्रामीण होते हुए बाड़मेर पहुंची. जहां पर कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने रथ पर लगे बैनर पर हस्ताक्षर कर अभियान का आगाज किया. इस दौरान समिति में प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम मेघवाल, राजेश मेघवाल, राकेश मेघवाल और हरीश बामणिया मौजूद रहे.

इस अभियान की शुरुआत जोधुपर से हुई, जो पोकरण से रवाना होकर लाठी और चांधन होते हुए जैसलमेर पहुंची थी. इसके बाद जैसलमेर से रवाना होकर बाड़मेर पहुंची. यहां पर लोगों के हस्ताक्षर करवाने के बाद यह जालोर के लिए रवाना हुई. इस तरह से पूरे प्रदेश में पहुंच कर लोगों से हस्ताक्षर करवाने के बाद राष्ट्रपति के नाम पत्र भेजकर लोकतंत्र की हत्या करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details