बाड़मेर.बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया अपनी तीन दिवसीय यात्रा के लिए शनिवार को बाड़मेर पहुंचे. बाड़मेर-जैसलमेर सीमा पर बीजेपी संगठन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के सक्रिय होने के बाद सतीश पूनिया भी सक्रिय हो गए हैं. वे प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार इतनी लंबी यात्रा पर पश्चिमी राजस्थान में कांग्रेस के गढ़ में दौरे पर है.
प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया 1 दिन पहले ही जैसलमेर दौरे पर थे. जिसके बाद दोपहर के समय बाड़मेर जिले के शिव विधानसभा के गांव में पहुंचे, जहां पर शिव विधानसभा से बीजेपी के प्रत्याशी से लेकर बीजेपी के संगठन के पदाधिकारियों ने ढोल नगाड़ों के साथ माला पहनाकर स्वागत किया. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने शिव उपखंड पर गरीब नाथ के मठ में भाषण देते हुए कहा कि मंदिरों और मठों के आशीर्वाद सौभाग्य से ही मिलते हैं. इस रास्ते से मैं कई बार गुजरा हूं लेकिन आज मुझे गरीब नाथ का आशीर्वाद मिल गया है. जिसके बाद सतीश पूनिया ने कहा कि मैं तनोट मंदिर गया था. वहां मैंने देवी से प्रार्थना की कि हमारे प्रधानमंत्री की सुरक्षा में जो चूक हुई है, इसके लिए मैंने देवी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लंबी उम्र की कामना की (Satish Poonia pray for PM).