राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर: बकाया राशि की स्वीकृति को सरपंचों ने बताया अपर्याप्त, 8 मार्च को करेंगे विधानसभा कूच - चन्द्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि

राज्य वित्त आयोग की पंचम बकाया राशि की प्रथम किस्त ग्राम पंचायतों के खातों में हस्तांतरित करने के लिए पंचायती राज विभाग ने प्रशासनिक वित्तीय स्वीकृति दी है. इसे सरपंच संघ अपर्याप्त बताते हुए 8 मार्च को जयपुर कुच करने की तैयारी कर रही है.

Barmer news, Financial approval for Panchayat
बकाया राशि की स्वीकृति को सरपंचों ने बताया अपर्याप्त

By

Published : Feb 27, 2021, 7:50 PM IST

बाड़मेर.राज्य वित्त आयोग की पंचम बकाया राशि की प्रथम किस्त की राशि पंचायत समिति ग्राम पंचायतों के खातों में हस्तांतरित करने के लिए ग्रामीण पंचायती राज विभाग ने प्रशासनिक वित्तीय स्वीकृति दी है. इसे सरपंच संघ अपर्याप्त बताते हुए 8 मार्च को जयपुर कूच की तैयारी की है. आदेश के अनुसार 2019-2020 की प्रथम किस्त के रूप में पंचायत समितियों के निजी आक्षेप खातों में 13700 लाख और 3600 लाख रुपए हंस्तातरित करने और ग्राम पंचायतों के खातों में 750 करोड़ रुपए हस्तांतरित करने की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी है.

वहीं जिला सरपंच संघ के अध्यक्ष हिन्दुसिंह तामलोर ने बताया कि इस राज्य सरकार ने 2019-2020 के 2 हजार 964 करोड़ रुपए में से मात्र 750 करोड़ रुपए ही जारी किए गए हैं. 2020-2021 की तो पूरी किस्तें ही बाकी है. ये सरपंचों के साथ अन्याय है. उन्होंने कहा कि समय रहते हुए समस्त बकाया राशि हस्तांतरित नहीं करने पर सरपंच 8 मार्च को जयपुर कूच करेंगे.

शहीद चन्द्रशेखर आजाद की 91वीं पुण्यतिथि मनाई गई

भारतीय स्वतंत्रता आन्दोलन के अनेकानेक महानायकों में से एक शहीद चन्द्रशेखर आजाद का नाम भारतीय आजादी में अग्रगण्य है. शहीद चन्द्रशेखर आजाद की 91वीं पुण्यतिथि पर शनिवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सांसियों का तला में आजाद को श्रद्धासुमन अर्पण को लेकर प्रधानाध्यिापिका गुंजन आचार्य एवं साहित्यकार मुकेश बोहरा अमन के सानिध्य में संक्षिप्त कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में साहित्यकार मुकेश बोहरा अमन ने बच्चों को चन्द्रशेखर आजाद के जीवन-परिचय से अवगत करवाते हुए कहा कि आजादी के संग्राम में चन्द्रशेखर आजाद का योगदान विस्मरणीय और प्रेरणादायी है.

यह भी पढ़ें-युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, डीएसपी ने दिए जांच के निर्देश

उन्होंने कहा कि आजाद ने अंग्रेजों की दासता कभी स्वीकार नहीं की. वे स्वयं को हमेशा आजाद ही कहते थे. अमन ने कहा कि चन्द्रशेखर आजाद ने तत्समय के युवाओं में आजादी और स्वाभिमानी के गुणों को भरने का महत्वपूर्ण कार्य किया. आजाद का जीवन युवाओं में देशभक्ति और स्वाभिमानी की ज्योत जगाता है. आजाद महज 25 वर्ष की अल्पायु में ही देश के लिए जीवन का बलिदान कर दिया. इस दौरान विद्यालय स्टाफ सहित बच्चों ने शहीद चन्द्रशेखर आजाद का स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए. इस दौरान विद्यालय स्टाफ उषा जैन, डालूराम सेजू, मिथलेश चौधरी सहित बच्चे उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details