बाड़मेर. राजस्थान में बुधवार को गहलोत सरकार के खिलाफ सरपंच सड़कों पर उतर आए. सरपंच संघ की ओर से गहलोत सरकार को चेतावनी दी गई है कि अगर सरकार ने पीडी खाते को लेकर जो अपना आदेश जारी किया है उसे वापस नहीं लिया तो 21 जनवरी को ग्राम पंचायतों में ताले लगा दिए जाएंगे और उसके बाद जयपुर तक प्रदर्शन किया जाएगा.
बुधवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर सरपंच संघ की ओर से सरकार के खिलाफ हल्ला बोला गया. जिसमें सभी सरपंच जिला मुख्यालय पर इकट्ठा होकर सड़कों पर उतर गए और उसके बाद जिला कलेक्ट्रेट के गेट के आगे गहलोत सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
जिला सरपंच संघ के अध्यक्ष हिन्दु सिंह तामलोर ने बताया कि सरकार ने पीडी खाते को लेकर जो आदेश जारी किया गया है. जिसके विरोध में बुधवार को सरपंचों ने जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन सौंप कर इस आदेश को वापस लेने की मांग की है.