राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पीडी खातों के विरोध में सरपंच उतरे सड़कों पर, मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन - मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

राज्य सरकार ने पीडी खाते को लेकर एक आदेश जारी किया है. जिसको लेकर सरपंच संघ लगातार विरोध जता रहा है. बुधवार को सरपंच संघ ने आदेश के खिलाफ किया. सरपंचों ने गहलोत सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने पीडी खाते को लेकर जो आदेश जारी किया है उसे वापस नहीं लिया तो 21 जनवरी को ग्राम पंचायतों में ताले लगा दिए जाएंगे. इसके साथ ही सरपंचों ने जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.

बाड़मेर की ताजा हिंदी खबरें,Barmer District Headquarters
राज्य सरकार के नए आदेश के खिलाफ सरपंचों ने किया प्रदर्शन

By

Published : Jan 13, 2021, 7:27 PM IST

बाड़मेर. राजस्थान में बुधवार को गहलोत सरकार के खिलाफ सरपंच सड़कों पर उतर आए. सरपंच संघ की ओर से गहलोत सरकार को चेतावनी दी गई है कि अगर सरकार ने पीडी खाते को लेकर जो अपना आदेश जारी किया है उसे वापस नहीं लिया तो 21 जनवरी को ग्राम पंचायतों में ताले लगा दिए जाएंगे और उसके बाद जयपुर तक प्रदर्शन किया जाएगा.

बुधवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर सरपंच संघ की ओर से सरकार के खिलाफ हल्ला बोला गया. जिसमें सभी सरपंच जिला मुख्यालय पर इकट्ठा होकर सड़कों पर उतर गए और उसके बाद जिला कलेक्ट्रेट के गेट के आगे गहलोत सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

राज्य सरकार के नए आदेश के खिलाफ सरपंचों ने किया प्रदर्शन

जिला सरपंच संघ के अध्यक्ष हिन्दु सिंह तामलोर ने बताया कि सरकार ने पीडी खाते को लेकर जो आदेश जारी किया गया है. जिसके विरोध में बुधवार को सरपंचों ने जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन सौंप कर इस आदेश को वापस लेने की मांग की है.

बाड़मेर जिले में 689 ग्राम पंचायत है. सरपंचों ने अब सरकार को चेतावनी दी है कि अगर सरपंचों की मांग सरकार नहीं मानती है तो सरपंच इन सभी ग्राम पंचायतों पर 21 जनवरी को ताला लगा देंगे और 30 जनवरी को विधानसभा का घेराव करेंगे.

पढ़ें-किसानों के हित में 15 जनवरी को करेंगे राजभवन का घेराव: रामलाल जाट

सरपंचों का दावा है कि बाड़मेर ही नहीं पूरे राजस्थान जिले में पीडी खाते के आदेश के खिलाफ सभी जगह पर सरपंच सड़कों पर उतर गए हैं. सरपंचों का दावा है कि पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने इस आदेश को निरस्त कर दिया था जिसको गहलोत सरकार ने वापस लागू कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details