बाड़मेर. जिला सरपंच संघ के अध्यक्ष हिंदू सिंह तामलोर के नेतृत्व में बुधवार को जिले के सरपंचों ने जिला कलक्टर विश्राम मीणा को सीएम के नाम ज्ञापन देकर पिछले कार्यकाल का बकाया 168 करोड़ रुपए का भुगतान कराने की मांग की है.
सरपंचों ने सरकार से मांगे बकाए के 168 करोड़ रुपए हिंदू सिंह तामलोर ने कहा कि पिछले सरपंच कार्यकाल के दौरान किए गए कार्यों का भुगतान अभी तक नहीं हो पाया है. जिसके कारण ग्राम पंचायतों के अंदर संबंधित फर्म सामग्री की आपूर्ति नहीं कर रहा है. अकेले बाड़मेर जिले के नरेगा के तहत सामग्री भुगतान के 168 करोड़ रुपए बाकी हैं. जिसका जल्द भुगतान करवाने की मांग की गई है. उन्होंने कहा कि बकाया भुगतान नहीं होने की वजह से ग्रामीण इलाकों में विकास कार्य रुके हुए हैं. ऐसे में सरकार जल्द भुगतान करे तो फिर से विकास कार्य शुरू हो सकेंगे.
यह भी पढ़ें-राजस्थान : नए साल पर समारोह और आतिशबाजी पर रहेगी रोक, गृह विभाग ने जारी किए आदेश
तामलेर ने कहा कि जिला मुख्यालय पर सरपंचों को महीने मे कई बार आना पड़ता है. ऐसे में उन्हें टोल प्लाजा पर बार-बार टोल देना पड़ता है. सरपंच को 3500 रुपए मिलते हैं और वह भी टोल मे चले जाते हैं. इसे देखते हुए हमने सरपंचों के लिए जिले में टोल फ्री करने की मांग की है.
राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम की हुई कार्यशाला
राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम की जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन सीएमएचओ डॉक्टर बाबूलाल विश्नोई की अध्यक्षता में स्वास्थ्य भवन में किया गया. कार्यशाला में जिले के सभी खंडों के ब्लॉक सीएमओ, बीपीएम व काउंसलर ने भाग लिया. सीएमएचओ ने सभी बीसीएमओ को लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत उपलब्धियां अर्जित करने के निर्देश दिए हैं. कार्यशाला में जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रीति महेंद्र सिंह ने किशोरावस्था में होने वाले बदलाव और भ्रांतियों के बारे में जानकारी दी. अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर सीताराम भाकर ने एनीमिया मुक्त राजस्थान अभियान के अंतर्गत विफ्स ,निपी के सुचारू वितरण एवं उपयोग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.