राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेरः सरपंच सुशीला ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, ग्राम पंचायत का मुख्यालय शास्त्री गांव में बनाने की मांग - collector of barmer

बाड़मेर में सरपंच सुशीला ने ग्रामीणों के साथ बाड़मेर जिला मुख्यालय पहुंचकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से कुबड़िया ग्राम पंचायत का मुख्यालय शास्त्री गांव में बनाने की मांग की.

बाड़मेर की खबर, barmer news
सरपंच सुशीला ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Feb 10, 2021, 7:24 PM IST

बाड़मेर.जिले की नवगठित ग्राम पंचायत कुबड़िया की सरपंच सुशीला ने ग्रामीणों के साथ बाड़मेर जिला मुख्यालय पहुंचकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से कुबड़िया ग्राम पंचायत का मुख्यालय शास्त्री गांव में बनाने की मांग की. सरपंच का आरोप है कि स्थानीय विधायक कुबड़िया गांव की जनसंख्या बेहद कम है.

सरपंच सुशीला ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

वहीं, किसी तरह की कोई सुविधा नहीं है, लेकिन बावजूद इसके विधायक यहां पर ग्राम पंचायत का मुख्यालय बनाने जा रहे हैं. नवगठित ग्राम पंचायत कुबड़िया की सरपंच सुशीला ने ग्रामीणों के साथ बुधवार को बाड़मेर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर नवगठित ग्राम पंचायत कुबड़िया का मुख्यालय शास्त्री गांव में करवाने की मांग की.

पढ़ेंःजयपुर में पुलिसकर्मियों को लगाई जा रही कोरोना वैक्सीन, सबने कहा- खतरे की कोई बात नहीं

सरपंच सुशीला ने बताया कि नवगठित ग्राम पंचायत कुबड़िया मे मुख्यालय रखा गया है. जबकि कुबड़िया एक छोटी-सी ढांणी है. जहां पर किसी तरह की कोई सुविधा नहीं है. लिहाजा हमने शास्त्री गांव में पंचायत मुख्यालय बनाने की मांग को लेकर पहले भी आपत्ति दर्ज करवाई, लेकिन स्थानीय विधायक की ओर से कुबड़िया मे पंचायत मुख्यालय रखा गया है.

पढ़ेंः अलवर में 293 शराब की दुकानों के लिए 23 फरवरी से 27 फरवरी तक लगेगी ऑनलाइन बोली

उन्होंने कहा कि बुधवार को हमने बाड़मेर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर नवगठित ग्राम पंचायत का मुख्यालय शास्त्री गांव में करवाने की मांग की. उन्होंने कहा कि 5 दिनों में अगर हमारी मांग पूरी नहीं हुई तो हम बाड़मेर जिला मुख्यालय पर ग्रामीणों और बालिकाओं के साथ धरने पर अनशन पर बैठ जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details