बाड़मेर.राजस्थान में एसीबी (Rajasthan ACB) के निशाने पर अधिकारियों और कर्मचारियों के बाद अब भ्रष्ट नेता निशाने पर है. इसी कड़ी में रविवार को एसीबी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सरपंच के पुत्र और उसे एक साथी को गिरफ्तार किया है. महा नरेगा के काम के संबंध में 4 हजार की रिश्वत लेते हुए सरपंच के बेटे रमजान खान और उसके एक साथी को ट्रैप किया गया है, वहीं दलाल फरार हो गया. जिस को ढूंढने के लिए एसीबी ने कई टीमें गठित की है.
अब ग्रामीण इलाकों में सरपंच और उसके परिवार के लोग नरेगा मजदूरी के नाम पर गरीबों से पैसे वसूल रहे हैं. सेड़वा क्षेत्र में नरेगा मजदूरी भुगतान में सालरिया सरपंच पुत्र को गिरफ्तार किया गया है. सरपंच का पुत्र दलाल के मार्फत रिश्वत ले रहा था, जहां दलाल तो फरार हो गया, लेकिन सरपंच का बेटा और उसका एक साथी एसीबी के हत्थे चढ़ गया.
सरपंच का बेटा रिश्वत लेते गिरफ्तार परिवादी मोहम्मद अली के परिवार 6 सदस्यों के खाते में पैसे आने के लिए दलाल ने प्रति व्यक्ति आधा हिस्सा मांग रहा था. 4 सदस्यों के 1300 के हिसाब से 5200 हो रहे थे, जो सरपंच के हस्तक्षेप के बाद 4000 में सौदा तय हुआ था.
पढे़ं-Fuel Price Today : पेट्रोल-डीजल की कीमतों में फिर बढ़ोतरी, 'शतक' के करीब पहुंचा Diesel का भाव
एसीबी के एएसपी रामनिवास ने बताया कि परिवादी मोहम्मद हनीफ मनरेगा मजदूरी के पैसे खाते में 26 प्रति व्यक्ति आया, जिसका आधा हिस्सा सरपंच का बेटा मांग रहा है. शिकायत का सत्यापन करवाने के बाद रविवार को सरपंच के पुत्र रमजान अली को 4 हजार की रिश्वत देकर जेब में रख दी. एसीबी की टीम को देखकर सरपंच के पुत्र ने राशि पास बैठी समीर खान को पकड़ा दी. जिसके बाद एसीबी ने दोनों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई चल रही है.