बाड़मेर.सिवाना थाना क्षेत्र में मायलावास में जातीय पंचों के तुगलकी फरमान का मामला सामने आया है. मामले में अपनी बेटी की खुद की मर्जी से विवाह करने की बात कहने पर एक परिवार को समाज से बेदखल कर उसका हुक्का पानी बंद कर दिया गया है. मंगलवार को पीड़ित लड़की ने बाड़मेर जिला मुख्यालय पर पहुंचकर पुलिस अधीक्षक से मिलकर मामले में कार्रवाई की गुहार लगाई है. साथ ही कार्रवाई नहीं करने पर आत्महत्या करने की धमकी दी है.
बता दें कि पीड़िता संतोष ने पुलिस अधीक्षक को सौंपे ज्ञापन में नामजद लोगों पर आरोप लगाते हुए बताया कि नामजद लोगों द्वारा उसके जबरन अपहरण की कोशिश की जा सकती है. इन लोगों द्वारा बीते लंबे समय से उसके परिवार को परेशान किया जा रहा है. साथ ही लोगों का मकसद उसकी शादी अपराधिक प्रवृत्ति के नामजद युवक से करवाना चाहते है.