बालोतरा (बाड़मेर). कोरोना को लेकर सरकार की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. वहीं आमजन को घरों में रहने की अपील की जा रही है. कोरेना से बचाव को लेकर और हर जरूरतमंद की सहायता के लिए कई हाथ आगे बढ़ रहे हैं. इसी कड़ी में राष्ट्र सन्त संजय मुनि भी पिछले चार दिन से बाड़मेर जिले में सहयोग करने में जुटे हुए है.
इस दौरान राष्ट्र संत आचार्य संजय मुनि ने कहा कि वैश्विक कोरोना वायरस संक्रमण बचाव के लिए टीम कार्य कर रही है. वहीं हर जरूरतमंद को सहायत पहुंचाने के साथ ही राहत सामग्री दी जा रही है. बुधवार को उपखण्ड कार्यालय पहुंचकर श्री धेरेन्द्र पद्मावती जागृति मण्डल की ओर से मेडिकल सामग्री प्रशासन को दी गई. संजय मुनि ने कहा कि संतों के लिए समस्त विश्व परिवार है, आर्यवर्त भारत के हर क्षेत्र में हम भ्रमण कर के प्राणी मात्र के कल्याण का कार्य किया जा रहा. पचपदरा जन्मभूमि होने के कारण मेरा दायित्व अधिक बढ़ जाता है.