राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

3 सूत्रीय मांगों को लेकर सांसी समाज ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन - rajasthan news

बाड़मेर में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सांसी समाज के युवाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. साथ ही ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने कोरोना काल में सांसी समाज के लोगों की आर्थिक मदद करने की मांग की.

Sansi society submitted memorandum to collector, सांसी समाज ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
सांसी समाज के युवाओं ने कलेक्टर को सौपा ज्ञापन

By

Published : Jun 8, 2020, 9:09 PM IST

बाड़मेर. जिले में सोमवार को जिला मुख्यालय पर सांसी समाज के युवाओं ने विभिन्न मांगों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन सौंपकर सांसी समाज के युवाओं ने मांग की है कि कोविड-19 के मुश्किल समय में सांसी समाज के लोगों के काम धंधे बंद हो गए. जिससे वो चुनौतीपूर्ण दौर से गुजर रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने आरक्षण सहित कई मांगों को लेकर अपनी बात रखी.

सांसी समाज के युवाओं ने कलेक्टर को सौपा ज्ञापन

सांसी समाज युवा मंच के सुनील रामधारी ने बताया कि जिले में सांसी समाज के उत्थान को लेकर कार्य कर रहे सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश अमन के नेतृत्व में जिला कलेक्टर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम सौंपकर मांग की है कि सांसी समाज घुमंतू अर्ध घुमंतू जातियों के उत्थान विकास आरक्षण, बाल कृष्ण आयोग और दादा ईदाते आयोग की सिफारिशों को लागू करने और कोरोना काल में सांसी समाज के लोगों की आर्थिक मदद करने की अपील की.

उन्होंने बताया कि सांसी समाज के लोगों द्वारा छोटे बड़े काम करके अपना गुजर बसर किया जा रहा था, लेकिन कोविड-19 जैसे मुश्किल दौर में लगे लॉकडाउन के बाद से अब उनका जीवन यापन करना मुश्किल हो गया है. जिससे समाज चुनौतीपूर्ण दौर से गुजर रहा है.

पढ़ें-धौलपुर के बाड़ी-बसेड़ी मार्ग पर अज्ञात वाहन की चपेट में आया बाइक सवार, अस्पताल के गेट पर मौत

ये है 3 सूत्रीय मांग

  1. केंद्र सरकार बालकृष्ण रैंकी आयोग और दादा ईदाते आयोग की रिपोर्ट को संयुक्त रूप से मानसून सत्र में सदन में रखकर लागू करें
  2. केंद्र सरकार सरकारी नौकरियों में विमुक्त घुमंतू और अर्ध घुमंतू जनजातियों के लिए 10% सुरक्षित आरक्षण की रिपोर्ट तैयार कर संसद में प्रस्तुत करें
  3. केंद्र सरकार वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से तबाह हुई विमुक्त घुमंतू अर्ध घुमंतू जातियों के लिए विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा करें

ABOUT THE AUTHOR

...view details