सिवाना (बाड़मेर).जिले के सिवाना क्षेत्र के समदड़ी कस्बे में पिछले करीब 20 सालों से रामसिन नेपाली रात के समय में कस्बे की सुरक्षा की जिम्मेदारी अपने कंधों पर लेकर गश्त करते रहे हैं. रात में अंधेरा हो या सर्दी, गर्मी या वर्षा ऋतु, वो अपना दायित्व निभाते हुए अपने काम को ईमानदारी से निभाते रहे है, ताकि अपराध पर अंकुश लगाया जा सके और क्षेत्रवासी चैन की नींद सो सके.
कस्बे के पहरी चौकीदार रामसिन को कुछ दिन से उनकी बेटी की शादी की चिंता सता रही थी. अपनी बेटी की शादी को लेकर कुछ दिन पहले चौकीदार रामसिन ने अपने दुख और पीड़ा को समदड़ी पुलिस के हेड कांस्टेबल दीनाराम को बताई, जिस पर दीनाराम ने एक मुहिम चलाते हुए अपने पुलिस स्टाफ को चौकीदार की परेशानी के बारे में अवगत करवाया और खुद भी सहयोग राशि दी. साथ ही पुलिस विभाग के समस्त कर्मचारियों को चौकीदार की बिटिया की शादी में योगदान देने के लिए प्रेरित किया.