बाड़मेर. राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट सोमवार को अपनी एक दिवसीय यात्रा के लिए बाड़मेर पहुंचे. कांग्रेस की नेता और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट का बाड़मेर में (Pilot visit Barmer) पहुंचे. पायलट शाम 5 बजे कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक हेमाराम चौधरी के गांव पहुंचे.
बाड़मेर-जोधपुर बॉर्डर पर कांग्रेस के युवा नेता आजाद सिंह और उनकी पूरी टीम ने पायलट का जबरदस्त तरीके से स्वागत किया. पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट जब कल्याणपुर पहुंचे तो इस दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भारी मात्रा में उनका स्वागत किया. अल्पसंख्यक कार्यकर्ताओं ने पट्टू (शॉल) ओढ़ाकर स्वागत किया. इस दौरान सचिन पायलट के साथ नागौर के लाडनूं से विधायक मुकेश भाकर परबतसर से विधायक रामनिवास उनके साथ नजर आए.
यह भी पढ़ें.सूखे की चपेट में पश्चिमी राजस्थान, वसुंधरा राजे ने की तुरंत गिरदावरी करवा कर किसानों को मुआवजे देने की मांग
सचिन पायलट शाम 5 बजे हेमाराम चौधरी के घर पहुंचे, जहां उन्होंने हेमाराम चौधरी के छोटे भाई के पिछले दिनों हुए निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की. इस दौरान चौधरी के घर पर हजारों की तादाद में लोग सचिन पायलट की एक झलक पाने के लिए इंतजार करते नजर आए.