बाड़मेर.कैबिनेट मंत्री हेमाराम चौधरी (Hemaram Choudhary in barmer) बाड़मेर जिले के दौरे पर हैं. सोमवार को चौधरी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सचिन पायलट ने कभी भी पद की मांग नहीं की. उन्होंने कहा कि पायलट (Sachin Pilot ) हमेशा कांग्रेस कैसे मजबूत हो इस बात को लेकर लड़ाई लड़ी है.
पिछले तीन दिनों में कैबिनेट मंत्री का बीजेपी से लेकर आरएलपी (RLP) के कद्दावर नेताओं ने उनका स्वागत किया, इस पर चौधरी ने कहा कि मैं किसी पार्टी का नहीं बल्कि सबका कैबिनेट मंत्री हूं. इसलिए लोग मेरा स्वागत कर रहे हैं.
सचिन पायलट ने कभी भी पद की मांग नहीं की पढ़ें- CM Ashok Gehlot press conference : दिल्ली में कांग्रेस की रैली में राजस्थान से जुटेंगे 50 हजार लोग, गहलोत-डोटासरा ने मोदी सरकार पर लगाए आरोप
कैबिनेट मंत्री हेमाराम चौधरी (Hemaram Choudhary) ने कहा कि जब कांग्रेस के पास 21 सीटें थी उस समय सचिन पायलट ने संघर्ष किया था. मुझे याद है कि वे बाड़मेर जिले में गांव-गांव जाते थे. जब जालोर के सांचौर में बाढ़ आ गई थी तो सात दिनों तक लगातार वहां रहकर लोगों की मदद की थी. अब यह हमारे कांग्रेस के आलाकमान को सोचना है कि सचिन पायलट की ऊर्जा को कैसे उपयोग करना है.
चौधरी ने कहा कि आज-कल की राजनीति बदल गई है. पहले किसी जमाने में 70 हजार में विधानसभा का चुनाव लड़ लिया जाता था, लेकिन आज के समय में करोड़ों रुपए चाहिए. आज के समय में राजनीति को लोगों ने बिजनेस बना दिया है.
पढ़ें- Rajasthan Congress: 12 दिसंबर के बाद ही आएगी जिलाध्यक्षों की पहली सूची, इन 3 शहरों में बनेंगे 2 जिलाध्यक्ष
बता दें, कैबिनेट मंत्री बनने के बाद हेमाराम चौधरी आज पहली बार गुड़ामालानी विधानसभा के दौरे पर हैं. विधानसभा में उनका सुबह से ही भव्य स्वागत किया जा रहा है. बड़े काफिले के साथ हेमाराम चौधरी के समर्थक जगह-जगह पर उनका स्वागत कर रहे हैं.