राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पद्मश्री अनवर खान के घर संघ प्रमुख, राजस्थानी लोक भजन के हुए मुरीद...बोले- यह हमारी परंपरागत भव्य संस्कृति है - barmer news

संघ प्रमुख मोहन भागवत राजस्थान के लोक भजन के इतने मुरीद हो गए कि भजन सुनने के लिए अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार व पद्मश्री से सम्मानित अनवर खान के घर पर पहुंच गए और करीब एक घंटे तक राजस्थानी भजन सुनते रहे. इस दौरान अनवर खान और उनके परिवार के लोगों ने जमकर राजस्थानी भजन गाकर संघ प्रमुख को प्रफुल्लित कर दिया.

padmashree-anwar-khan-house-
पद्मश्री अनवर खान के घर संघ प्रमुख

By

Published : Sep 26, 2021, 8:19 PM IST

बाड़मेर. पद्मश्री अनवर खान के मुताबिक एक कार्यक्रम के दौरान जब वह राजस्थानी लोक गीत व भजन गा रहे थे, इसी दौरान उनकी मुलाकात संघ प्रमुख मोहन भागवत से हुई थी. उस दौरान अनवर खान ने जमकर प्रस्तुतियां दी थी.

जिसके बाद आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने वादा किया था कि वे राजस्थान के दौरे पर जब भी आएंगे भजन सुनने के लिए अनवर खान के घर पर जरूर आएंगे. आज रविवार को संघ प्रमुख मोहन भागवत ने अपना वादा पूरा करते हुए अनवर खान के घर पर गए.

राजस्थानी लोक भजन के मुरीद हुए संघ प्रमुख...

इस दौरान अनवर खान ने उनका राजस्थानी अंदाज में स्वागत किया और राजस्थानी संगीत के साथ ही भजनों की प्रस्तुति दी. करीब एक दर्जन राजस्थानी लोक कलाकारों ने संघ प्रमुख मोहन भागवत के सामने अपनी प्रस्तुतियां दी.

पढ़ें :सत्ता की चाबी : मेवाड़ में भाजपा और RSS का फोकस, आखिर क्या है कारण...

संघ प्रमुख मोहन भागवत राजस्थानी लोक भजन के मुरीद हो गए. जब बाहर निकल रहे थे तो मीडिया के एक सवाल के जवाब में संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि यह हमारी अपनी परंपरागत भव्य संस्कृति है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details