राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दादा की इच्छा पूरी करने को ऊंटों पर निकाली शाही बारात - Barmer latest news

अपने दादा की इच्छा पूरी करने के लिए बाड़मेर के एक युवक ने लग्जरी गाड़ियों के बजाए पुरखों की पुरानी परंपरा के अनुसार शाही अंदाज में ऊंट पर बारात (Royal Barat on camels in Barmer) निकाली. 51 ऊंटों पर सवार होकर जब बारात निकली तो देखने वाले देखते ही रह गए.

Royal Barat on camels in Barmer
ऊंटों पर निकली शाही बारात

By

Published : Feb 18, 2022, 8:11 PM IST

Updated : Feb 18, 2022, 11:09 PM IST

बाड़मेर.एक जमाना था जब राजस्थान में शादी-विवाह में बारात ऊंटों पर जाया करती थी. हांलांकि इसमें काफी समय लग जाया करता था लेकिन संसाधनों की कमी के कारण और कोई चारा भी नहीं रहता था. बारात भी जहां जाती थी तो दो-तीन दिन डेरा डाले रखती थी. लेकिन समय बदला और लोग शानदार गाड़ियोें में बारात जाती है. लोग बड़ी-बड़ी गाड़ियों में बारातियों को लेकर जाते हैं. बाड़मेर में एक बार फिर पुरानी परंपरा देखने को मिली है. शुक्रवार को शहर में एक बारात गाजे-बाजे के साथ शाही अंदाज में ऊंट पर निकली (Royal Barat on camels in Barmer) तो हर कोई देखता रह गया.

बाड़मेर शहर निवासी मलेश राजपुरोहित नाम के युवक की बारात राजस्थानी अंदाज में ऊंटों पर निकली. दरअसल मलेश के दादा की बारात बरसों पहले ऊंटों पर ही गई थी. दादा का सपना था कि उनका पोता आधुनिक युग में भी परंपरागत तरीके से ऊंटों पर ही बारात लेकर दुल्हन लेने जाए. ऐसे में दादा के सपने को पूरा करने के लिए मंगलेश के पिता दलपत सिंह ने जैसलमेर से 21 ऊंट मंगवाए हैं. गाजे-बाजे के साथ बारात को शाही अंदाज में महाबार गांव जा रही है.

पढ़ें.वाह! दुल्हन को लाने हेलीकॉप्टर ले गया दूल्हा, देखने उमड़ा पूरा गांव

दलपत सिंह ने बताया कि लोग आजकल पुरानी परंपरा को भूलते जा रहे हैं. किसी जमाने में हमारे पुरखे ऊंटों पर बारात जाया करते थे. ऐसे में मैं भी बेटे की बारात ऊंटों पर ही ले जा रहा हूं. लोगों से अपील करना चाहूंगा कि पुरानी परंपराओं को भूलें नहीं.

Last Updated : Feb 18, 2022, 11:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details