राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेरः बंदूक की नोंक पर लूट की वारदात का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार - siwana news

बाड़मेर के सिवाना में 28 दिसंबर की रात्रि में एक घर में घुसकर हुई लूट की वारदात का पुलिस ने खुलासा किया है. जिसके बाद पुलिस ने लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा किया है. वहीं अन्य की तलाश जारी है.

सिवाना थानाधिकारी दाउद खान, siwana news, rajasthan news, लूट की वारदात का खुलासा, बाड़मेर में लूट की वारदात
दो आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Feb 1, 2020, 10:47 PM IST

सिवाना (बाड़मेर).जिले के सिवाना में 28 दिसंबर की रात्रि में पिस्तौल और चाकू की नोक पर एक घर में घुसकर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा किया है. सिवाना थानाधिकारी दाउद खान ने बताया की 28 दिसंबर को सिवाना में हरीश जैन के घर में रात के समय अज्ञात आरोपियों द्वारा सोना और दस हजार रूपये लुट कर ले जाने के मामले आया था. वारदात का खुलासा करते हुए 2 आरोपी सुरेन्द्र सिंह उम्र 25 साल और राजसिंह उम्र 20 साल को गिरफ्तार किया गया है.

लूट की वारदात का खुलासा

सोना निकलने की झूठी अफवाह से हुई लुट की वारदात-

पीड़ित हरीश जैन जो अविवाहित हैं और अकेले ही अपने पैतृक घर में निवास करते है. उनको किसी ने उनके घर में सोना-गढ़ा होने की बात कही. इस बारें में हरीश जैन ने किसी को पूछा तो उसने उनके मकान में पीछे की तरफ सोने का मटका गढ़ा होना बताया. तब हरीश जैन ने लालच में आकर अपने घर के पीछे की तरफ 4 - 5 फीट गहरा गड्डा खुदवा दिया, मगर सोना नहीं मिला.

पढ़ेंः बैंक कर्मियों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी, 10 हजार करोड़ का कारोबार प्रभावित

फिर प्रार्थी ने सोचा कि वह अपने घर में सोना निकलने की झूठी अफवाह फैला दे, तो उसका रिश्ता हो जाएगा. इसी बात को दिमाग में लेकर उसने सिवाना बाजार में जगह-जगह अफवाह फैला दी कि मेरे घर में सोने का मटका निकला हैं. साथ ही कहा की अबकी बार मुझे 2-3 किग्रा. सोना बेचकर सिवाना सरपंच का चुनाव लड़ना है. प्राथी की ये बात आरोपी भंवरसिंह को पता चलती हैं, तो वह इस बारे में अपने मित्र सुरेन्द्रसिंह को बताता है.

सुरेन्द्रसिंह ये बात अपने साथियों के साथ साझा की. इसी कड़ी में अमर सिंह इस वारदात को अंजाम देने के लिए सिवाना आता है और साथ में गुजरात का एक लड़का विपुल भी आता है. सुरेन्द्र सिंह मजल से अपने एक मित्र राजु सिंह को लेकर आता है.

जिसके बाद आरोपियों द्वारा पहले दिन हरीश जैन के घर की रैकी होती है. दूसरे दिन अमर सिंह, नकुल सिंह राजपुरोहित, सुरेन्द्र सिंह, राजूसिंह और विपुल चौधरी कार से हरीश जैन की घर की रैकी कर लूटने का प्लान बनाते है. वही अमरसिंह अपने पुराने मित्र भरत सोलंकी को उसकी कार लेकर आने को बोलता है और वारदात को अंजाम देते है.

पढ़ेंः जयपुरः सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग के तह 3 हजार से अधिक छात्राओं और महिलाओं को दी गई ट्रेनिंग

चारों मुलजिम अमरसिंह, सुरेन्द्रसिंह, राजुसिंह और विपुल चौधरी हरीश जैन के घर में घुसकर उसको पिस्तौल और चाकू दिखाकर उसके घर में गढ़ा सोना देने के लिए डराते कहते है. साथ ही घर की तलाशी लेते हैं मगर मुलजिमों को सोना नहीं मिलने पर वे हरीश जैन के घर से एक सोने की चैन और नकद रूपयें लूट कर फरार हो जाते है.

वारदात का खुलासा-

वारदात की गंभीरता को लेकर शरद चौधरी पुलिस अधीक्षक द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा, सीओ सुभाशचन्द्र खोजा और थानाधिकारी सिवाना दाउद खान मय पुलिस टीम गठित कर आवश्यक निर्देश दिए गए. जिसपर गठित टीम की ओर से घटनास्थल से लिए तकनीकी साक्ष्य और मुखबीरी सूचना के आधार पर संदिग्ध मुलजिमानों की पहचान करते है. साथ ही प्रकरण की वारदात में प्रयुक्त वाहनों की पहचान कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.

पढ़ेंः Budget 2020 को लेकर बोले प्रतापसिंह खाचरियावास, कहा- जनता के पीठ में खंजर घोपा गया

वहीं वारदात में शामिल मुख्य आरोपी अमरसिंह आले दर्जे का बदमाश हैं. जो हवाला लूट, डकैती और नकबजनी की एक दर्जन से अधिक वारदातों को अंजाम दे चुका है. आरोपी सुरेन्द्र सिंह के विरूद्व 4 मुकदमें दर्ज हैं. भरत सोलंकी और नकुलसिंह राजपुरोहित अमरसिंह के खास मित्र हैं. जो वर्तमान में गुजरात और दक्षिण भारत में इस तरह की वारदातों को अंजाम देते है. वहीं गिरफ्तार मुलजिमानों से गहन पूछताछ की जा रही है और अन्य आरोपियो की तलास जारी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details