बाड़मेर. जिले के गिड़ा थाना इलाके के मलवा गांव के आसपास रविवार देर रात एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर (Road Accident in Barmer) मार दी. हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना पर गिड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई है.
यह भी पढ़ें - Road accident in Karauli : पोलिंग पार्टी की बस से टकराई कार, कार सवार 2 की मौत, 10 से अधिक मतदानकर्मी घायल
दोनों की मौके पर ही मौत
जानकारी के अनुसार रविवार रात्रि के समय दो युवक काम करने के बाद बाइक पर सवार होकर मलवा से गिड़ा की ओर जा रहे थे. इसी दौरान अचानक अज्ञात वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत (Two Youths Died In Road Accident) हो गई. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.
यह भी पढ़ें - अजमेर में सड़क हादसा : नसीराबाद में ट्रोले ने बाइक को मारी टक्कर..हादसे में बाइक सवार तीन जनों की मौत
ड्राइवर वाहन लेकर फरार
जांच अधिकारी दुर्गाराम के मुताबिक बाइक और अज्ञात वाहन की भिड़ंत में दो युवकों की मौत हो गई है. मौके से ड्राइवर वाहन लेकर फरार हो गया है. अज्ञात वाहन की तलाश के लिए नाकाबंदी की गई थी, लेकिन युवक फरार हो गया. पुलिस परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी.