बाड़मेर. जिले के गिराब थाना इलाके के तानु रावजी गांव में बाइक सवार को अनियंत्रित बोलेरो ने टक्कर मार दी. इसमें बाइक सवार पर सवार दोनों घायल हो गए. इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि दूसरे घायल को प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर कर दिया गया है.
जानकारी के अनुसार गिराब थाने के तानु राव जी गांव में बाइक से अनोपाराम और भवानी सिंह जा रहे थे. इसी दौरान बोलेरो ने टक्कर मार दी जिसके बाद दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए.
पढ़ें- केंद्र के Excise Duty कम करने के साथ ही राज्यों का उसी अनुपात में VAT स्वतः ही कम हो जाता है: सीएम गहलोत
इसके बाद अनोपाराम और भवानी सिंह को हरसाणी स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां पर बंद होने के कारण फिर से एक बार में रेफर कर दिया गया. इसी दौरान अनोपाराम की रास्ते में मौत हो गई, जबकि भवानी सिंह को जोधपुर रेफर कर दिया गया है.
जांच अधिकारी ने बताया कि ने कि पुलिस को सड़क हादसे से की सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. इसमें अनोपाराम की मौत हो गई. वहीं एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल भवानी सिंह को प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया है.