राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर: ट्रक-बोलेरो कैंपर में भीषण भिड़ंत, 2 की मौत - सड़क हादसे में मौत

बाड़मेर में शुक्रवार देर रात को एक ट्रक और बोलेरो कैंपर में जबरदस्त भिड़ंत हो गई. इसमें बोलेरो में सवार दो व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया.

Barmer news, road accident, dead
सड़क हादसे में दो की मौत एक गंभीर घायल

By

Published : Aug 8, 2020, 2:46 PM IST

बाड़मेर. जिला मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर स्थित कुर्जा फांटा के पास शुक्रवार देर रात को ट्रक और बोलेरो कैंपर में जबरदस्त भिड़ंत हो गई, जिसमें बोलेरो में सवार दो व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया.

हादसे में घायल को प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया है. वहीं शनिवार दोपहर को पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है. परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

सड़क हादसे में दो की मौत, एक गंभीर घायल

जांच अधिकारी तन सिंह ने बताया कि शुक्रवार देर रात को पुलिस थाने में फोन के जरिए सूचना मिली थी कि धोरीमन्ना रोड पर कुर्जा फाटक के पास बोलेरो कैंपर और ट्रक में भिड़ंत हो गई है. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी जुटाई गई है.

यह भी पढ़ें-बाड़मेर : भारतीय सीमा में घुसपैठ कर रहे एक पाकिस्तानी को BSF के जवानों ने मार गिराया

जांच अधिकारी ने कहा कि इस हादसे में दो व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक घायल हो गया. जिसको प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया है. वहीं परिजनों की रिपोर्ट के बाद शनिवार को दोनों शवों के पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिए दिए हैं. उन्होंने कहा कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details