गुड़ामालानी ( बाड़मेर ). जिले के आरजेटी थाना क्षेत्र के मेगा हाइवे जालीखेड़ा गांव में सोमवार देर रात दो ट्रेलर के बीच भीषण भिड़ंत हो गई (Road Accident In Barmer). हादसे के बाद दोनों ट्रेलर्स में आग लग गई. हादसे में एक व्यक्ति जिंदा जल गया वहीं दो लोग घायल हो गए. पुलिस के अनुसार मेगा हाईवे पर जाली खेड़ा गांव के बस स्टैंड के पास आमने-सामने आ रहे दो ट्रेलर के बीच भिड़ंत हुई और जिसके बाद दोनों ट्रेलरों में आग लग गई.
आग की लपटें देखकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, तब तक एक व्यक्ति जिंदा जल चुका था (fiery collision between 2 trailer in Barmer). वहीं ट्रेलर से दो लोगों को बाहर निकालकर गुड़ामालानी अस्पताल पहुंचे. दमकल की कई गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया. जिसके बाद आग पर काबू पाया गया. वहीं हादसे के बाद से मेगा हाइवे पर दोनों तरफ जाम लग गया. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया है.