राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर मेगा हाईवे पर टैंकर ने बाइक सवार को कुचला...मौके पर मौत - बाड़मेर क्राइम न्यूज

बाड़मेर जिले की गुडामालानी थाना इलाके के मेगा हाईवे के पास डाबड़ा गांव में एक दर्दनाक हादसा हुआ. इसमें टैंकर ने सामने से बाइक सवार को टक्कर मारी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

Accident in Barmer
Accident in Barmer

By

Published : Oct 14, 2021, 6:54 PM IST

बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर जिले के गुडामालानी थाना इलाका क्षेत्र के मेगा हाईवे के पास डाबड़ा गांव में एक दर्दनाक हादसा हुआ. इसमें टैंकर ने एक बाइक सवार को सामने से टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार अर्जुन राम की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची.

जानकारी के अनुसार, गुडामालानी निवासी अर्जुन राम बाइक पर सवार होकर पास के ही नगर गांव में जा रहा था. इसी दौरान सामने से आ रहे टैंकर ने बाइक को जबरदस्त तरीके से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भयंकर थी कि टैंकर बाइक सवार के ऊपर से निकल गया. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. आसपास के लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर टैंकर को जप्त कर लिया. हालांकि, ड्राइवर फरार हो गया.

पढ़ें: लुटेरी नौकरानी : घर में मौजूद दो अन्य नौकरों को बेहोशी की दवा सुंघाई, लाखों की नकदी और जेवरात लूटकर फरार

गुडामालानी एसआई सोनाराम के अनुसार, अर्जुन के शव को गुडामालानी मोर्चरी में लाया गया है, जहां पर पोस्टमार्टम किया जा रहा है. वहीं, हादसे में मौके से टैंकर को जब्त करके गुडामालानी लाया गया है. परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामले के दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details