बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर जिले के गुडामालानी थाना इलाका क्षेत्र के मेगा हाईवे के पास डाबड़ा गांव में एक दर्दनाक हादसा हुआ. इसमें टैंकर ने एक बाइक सवार को सामने से टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार अर्जुन राम की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची.
जानकारी के अनुसार, गुडामालानी निवासी अर्जुन राम बाइक पर सवार होकर पास के ही नगर गांव में जा रहा था. इसी दौरान सामने से आ रहे टैंकर ने बाइक को जबरदस्त तरीके से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भयंकर थी कि टैंकर बाइक सवार के ऊपर से निकल गया. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. आसपास के लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर टैंकर को जप्त कर लिया. हालांकि, ड्राइवर फरार हो गया.